नौकरी के लिए दिये थे आठ लाख, ठगी का पता चलने पर कर ली आत्महत्या

चुटिया के किशन सिंह कॉलोनी स्थित होटल सम्राट के कमरे में विकास कुमार ने वेंटिलेटर में गमछा के सहारे फांसी लगा ली थी

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 11:51 PM

रांची. चुटिया के किशन सिंह कॉलोनी स्थित होटल सम्राट के कमरे में विकास कुमार ने वेंटिलेटर में गमछा के सहारे फांसी लगा ली थी. इस संबंध में मृतक के भाई कैलाश कुमार ने नौकरी के नाम पर आठ लाख रुपये ठगने वाले विजय कुमार महाजन को आरोपी बनाते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. चुटिया में विजय कुमार महाजन प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है. उसने विकास को एक बड़े हाेटल में कैशियर की नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये ठग लिया था. उसी तनाव में विकास ने आत्महत्या कर ली. कैलाश कुमार जमशेदपुर के मेन रोड बिष्टुपुर स्थित कंचन टावर के अपार्टमेंट में रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके भाई के फोन और पाॅकेट से मिले सुसाइड नोट से उन्हें पता चला कि मध्यप्रदेश निवासी तथा चुटिया में प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले विजय कुमार महाजन ने उसे नौकरी के नाम पर आठ लाख रुपये ठग लिया था. विजय को रुपये देने के लिए उसने कुछ रुपये घर से लिया था और कुछ रुपये अपने दोस्तों से कर्ज लिया था. वह कई बार रांची आया था. उससे अंतिम मुलाकात तब हुई थी, जब वह रांची जा रहा था. नौकरी के लिए विकास ने इतने रुपये कैसे दिये, इसकी जानकारी हमें नहीं थी. लेकिन उसने अपने दोस्तों को इस संबंध में सब कुछ बताया था और उनसे कर्ज भी लिया था. दोस्तों से कहा था कि नौकरी मिल जायेगी, तो सबका कर्ज धीरे-धीरे चुका देगा. लेकिन नौकरी नहीं मिली, तो तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. इधर, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version