Loading election data...

Ranchi news : रिम्स में मारपीट की जांच के लिए बनी कमेटी, 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

रिम्स में मंगलवार की रात मेडिकल छात्र व होमगार्ड जवानों के बीच मारपीट हुई थी. मेडिकल स्टूडेंट ने बुधवार को एक घंट के लिए ओपीडी सेवा का किया बहिष्कार.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 12:33 AM

रांची. रिम्स स्टेडियम के पास मंगलवार की रात मेडिकल स्टूडेंट व होमगार्ड जवानों के बीच हुई मारपीट की जांच के लिए प्रबंधन ने जांच कमेटी बनायी है. जांच कमेटी को 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. डीन को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. कमेटी में जेडीए अध्यक्ष को भी शामिल किया गया है. ज्ञात हो कि मामले में मेडिकल स्टूडेंट और होमगार्ड के जवान एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. इधर, मारपीट की घटना के विरोध में बुधवार की दोपहर 12 बजे (एक घंटा के लिए) मेडिकल स्टूडेंट ने ओपीडी को बंद करा दिया. इससे पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जांच भी प्रभावित रही. हालांकि, रिम्स प्रबंधन के आग्रह पर दूसरी पाली में ओपीडी सेवा बहाल हो गयी. जेडीए ने स्पष्ट कहा कि अगर 48 घंटे में महिला होमगार्ड पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो फिर विरोध करेंगे.

क्या कहना है मेडिकल स्टूडेंट का

मेडिकल स्टूडेंट का कहना है कि स्टेडियम में जवानों द्वारा पार्टी की जा रही थी. इस दौरान हमलोगों को अंदर जाने से रोका गया और मारपीट की गयी. मेडिकल स्टूडेंट की ओर से मारपीट का एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें घायल विद्यार्थियों को दिखाया गया है.

बोले होमगार्ड के जवान

इधर, होमगार्ड के जवानों का कहना है कि मेडिकल स्टूडेंट को पार्टी करने से रोकने और आई कार्ड मांगने पर उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी. परिसर में अनधिकृत कामों को रोकने के लिए हमें तैनात किया गया है. हम अपनी ड्यूटी कर रहे थे.

रिम्स प्रबंधन, सिटी एसपी व होमगार्ड के पदाधिकारियों की हुई बैठक

रिम्स परिसर में मारपीट की घटना को लेकर बुधवार को रिम्स प्रबंधन, पुलिस और होमगार्ड के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. इसमें रिम्स के मेडिकल छात्र भी शामिल हुए. इस दौरान मारपीट की घटना जानकारी ली गयी. सिटी एसपी राजकुमार मेहता और निदेशक डॉ राजकुमार ने कहा कि रिम्स एक संवेदनशील जगह है, जहां हमेशा सुरक्षा की आवश्यकता है. ऐसे में आपसी सामंजस्य से कार्य करें. वहीं, सुरक्षा शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है. इसमें सिटी एसपी, अधीक्षक, डीएसपी सदर, जिला समादेष्टा और होमगार्ड के सदस्य शामिल हैं. इस दौरान सिटी एसपी ने सीसीटीवी के बारे में भी जानकारी ली. इसके अलावा हॉस्टल संख्या आठ के पीछे टूटी चहारदीवारी का निर्माण पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, डीन स्टूडेंट एंड वेलफेयर डॉ शिव प्रिये, अपर अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी और होमगार्ड के के कमांडेंट शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version