सेवानिवृत्त शिक्षकों की समिति विवि के कार्यों पर रखेगी नजर
फेडरेशन ऑफ रिटायर यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन ऑफ झारखंड (फुक्टाज) का राज्यस्तरीय सम्मेलन रविवार को रांची विवि के आइएलएस में संपन्न हुआ.
रांची. फेडरेशन ऑफ रिटायर यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन ऑफ झारखंड (फुक्टाज) का राज्यस्तरीय सम्मेलन रविवार को रांची विवि के आइएलएस में संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता डॉ बबन चौबे ने की. उदघाटन डॉ सुरेश प्रसाद सिंह और डॉ जीडी मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. सभा में कई प्रस्ताव पास किये गये. निर्णय लिया गया कि 65 से 75 वर्ष की उम्र सीमावाले स्वस्थ सेवानिवृत्त शिक्षकों की राज्यस्तरीय समिति बनाकर विभिन्न विवि के क्रियाकलापों पर नजर रखी जायेगी. सभी विवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान कोषांग का गठन किया जायेगा. विवि की गिरती स्थिति को देखते हुए अविलंब शिक्षकों और कर्मियों के रिक्त स्थान पर नियुक्ति की मांग की जायेगी. सभी विवि में योग्य कुलपतियों की बहाली की मांग की जायेगी. विवि में भ्रष्टाचार करनेवाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की जायेगी. सेवानिवृत्त शिक्षकों के सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान नहीं करनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जायेगी. वहीं सम्मेलन के उदघाटन के लिए कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को आमंत्रित किया गया था. उनके नहीं आने पर शिक्षकों ने क्षोभ व्यक्त किया.