25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि के कॉलेजों में एडमिशन के लिए बनेगी कमेटी, विषय को लेकर विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जायेगी

रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को नयी शिक्षा नीति के तहत नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. कॉलेजों में नामांकन सेल/कमेटी का गठन करने को कहा.

Ranchi University News: रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को नयी शिक्षा नीति के तहत नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. कॉलेजों में नामांकन सेल/कमेटी का गठन करने को कहा.

विद्यार्थियों की होगी काउंसलिंग

विद्यार्थियों का नामांकन के लिए चयन होने के बाद जब वे कागजात की जांच कराने आयेंगे, तो सेल/कमेटी द्वारा विद्यार्थियों को नयी शिक्षा नीति के तहत विषय चयन के बारे में काउंसेलिंग की जायेगी. उन्होंने कहा कि चांसलर पोर्टल में विषय चयन खास कर ऑनर्स पेपर के चयन को लेकर आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की जा रही है. समस्याओं का समाधान शीघ्र कर लिया जायेगा.

वोकेशनल कोर्स को बढ़ावा देने पर जोर

कुलपति ने सभी प्राचार्यों से कहा कि वोकेशनल कोर्स को अधिक से अधिक बढ़ावा दें. क्षेत्र व मांग के आधार पर वोकेशनल कोर्स शुरू कर सकते हैं. इसके लिए संबंधित प्राचार्य प्रस्ताव तैयार कर विवि को उपलब्ध करायें. कुलपति बुधवार को भूगर्भशास्त्र विभाग सभागार में नयी शिक्षा नीति के तहत नामांकन प्रक्रिया को लेकर सभी प्राचार्यों के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. कुलपति ने कहा कि ऑनर्स विषय में केवल एक ही विकल्प रखने की व्यवस्था होगी, ताकि विद्यार्थियों को परेशानी नहीं हो.

नई शिक्षा नीति के ड्राफ्ट का करें अध्ययन

डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा ने प्राचार्यों से कहा कि सभी प्राचार्य सहित नामांकन कमेटी नयी शिक्षा नीति को लेकर तैयार ड्राफ्ट का अध्ययन अवश्य कर लें, ताकि किसी विद्यार्थी को इसे लेकर कोई भ्रम नहीं रहे. उन्होंने कहा है कि कॉलेज अपनी वेबसाइट पर नामांकन कमेटी के सदस्यों का मोबाइल नंबर अवश्य अपलोड करें, ताकि कोई परेशानी होने पर विद्यार्थी उनसे संपर्क कर सकें. उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया में किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए विवि हमेशा सहयोग करेगा.

इन प्राचार्यों की रही उपस्थिति

बैठक में रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, राम लखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेपी सिंह, डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा, एसएस मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्य डॉ वंदना राय सहित अन्य कॉलेज के प्राचार्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें