Common Man Issues: राजधानी रांची के इस इलाके के लोग पानी की किल्लत से परेशान, खरीद कर पीने को हैं मजबूर
राजधानी रांची के हरमू एलआईजी कॉलोनी में पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति नहीं हो रही है. इसके कारण लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं. जलापूर्ति नहीं होने से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी है.
Common Man Issues: राजधानी रांची स्थित हरमू एलआईजी कॉलोनी में पिछले सात दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है. वहीं, नगर निगम का टैंकर भी नियमित रूप से नहीं आता है. इससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं. लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि जलापूर्ति नहीं होने से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी है. इस संबंध में बूटी प्रमंडल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राधेश्याम रवि ने बताया कि मोटर में गड़बड़ी की वजह से इन इलाकों में वाटर सप्लाई प्रभावित है. मोटर की मरम्मत का काम चल रहा है. प्रयास किया जा रहा है कि रविवार की शाम से जलापूर्ति सामान्य हो जाए.
क्या कहते हैं इलाके के लोग
स्थानीय आरपी सिंह ने कहा कि मोहल्ले में जलापूर्ति के लिए बिछाये गये पाइप की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस कारण आये दिन जलापूर्ति बाधित रहती है. इस संबंध में नगर निगम व पार्षद से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं, सुनीता सिन्हा ने कहा कि मोहल्ले में नियमित जलापूर्ति नहीं होती है. इसके बावजूद मीटर चार्ज देना पड़ता है. बोरिंग फेल है. ऐसे में पानी खरीदना पड़ता है. पानी के अभाव में मेहमान आने पर शर्मिंदगी उठानी पड़ती है.
Also Read: घर बैठे दुनिया की सैर का लेना है अनुभव, तो रांची के अखौरी आनंद के ‘एक्सपिरियंस जोन’ से मिल रहा लाभ
जलापूर्ति पिछले तीन माह से बाधित
विनोद कुमार राय ने कहा कि जलापूर्ति पिछले तीन माह से बाधित है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति पूरी तरह बाधित है. इस कारण 20 रुपये प्रति जार पानी खरीदने को मजबूर हैं. जबकि, एकमुश्त पानी का बिल 4200 रुपये भुगतान किये हैं. वहीं, सत्य नारायण का कहना है कि बोरिंग सूख गयी है. वहीं, एक सप्ताह से पानी सप्लाई बंद है. इससे काफी परेशानी हो हरी है. पानी खरीद कर किसी तरह काम चला रहे हैं. जबकि, पानी का फिक्स चार्ज 228 रुपये देना पड़ता है.