Common Man Issues: रांची में अग्रवाल सभा का तीन दिवसीय समर कैंप शुरू, ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Common Man Issues: रांची की अग्रवाल महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल ने बताया कि समर कैंप में पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक के बच्चों को सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वहीं चौथी कक्षा से 10वीं तक के बच्चों को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक ट्रेनिंग दी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2022 6:53 PM

Common Man Issues: अग्रवाल सभा रांची की महिला समिति की ओर से समर कैंप लगाया जा रहा है. आज रविवार से इसकी शुरुआत की गयी. झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल ने इसका उद्घाटन किया. 31 मई तक यह समर कैंप महाराजा अग्रसेन भवन, अग्रसेन पथ में लगाया जा रहा है. जो बच्चे अब तक पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) नहीं करा सके हैं, वे आयोजन स्थल पर आकर पंजीकरण करा सकते हैं. इसमें पहली कक्षा से दसवीं कक्षा के बच्चे शामिल हो सकते हैं.

31 मई तक समर कैंप का आयोजन

अग्रवाल महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल ने बताया कि समर कैंप में पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक के बच्चों को सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक चित्रकला, क्राफ्ट, मैनर्स, गायन, नृत्य, कम्युनिकेशन स्किल आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वहीं चौथी कक्षा से 10वीं तक के बच्चों को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक गिफ्ट पैकिंग, कोलाज, गायन, हस्तकला, प्रारंभिक पाक कला, योगाभ्यास, जूडो कराटे, एरोबिक्स, कैरम, शतरंज, पब्लिक स्पीकिंग, ग्रुप डिस्कशन, मैनेजमेंट कौशल आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस कैंप में महिलाओं के लिए अपराह्न तीन से पांच बजे तक कुकिंग क्लास हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए आयोजन स्थल पर आकर पंजीकरण कराया जा सकता है. आपको बता दें कि प्रभात खबर डॉट कॉम (PrabhatKhabar.Com) हमेशा जन सरोकार के मुद्दे को उठाता रहा है. आम लोगों को शहर की गतिविधियों से अवगत कराता रहा है. इस दौरान लोगों को जागरूक करना भी हमारा प्रयास होता है.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल के फाइनल मुकाबले में विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य का जलवा बिखेरेंगे झारखंड के कलाकार

सीयूइटी पीजी में आठ नये विश्वविद्यालय जुड़े

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश के केंद्रीय विवि में स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर पर नामांकन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) 2022 में आठ नयी यूनिवर्सिटी का नाम भी जोड़ा है. इसमें केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) सहित देश के 42 विवि का नाम पहले से जुड़ा हुआ है. अब डॉ बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली, संस्कृत यूनिवर्सिटी मथुरा, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर, अरुणाचल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडीज, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर, केआर मंगलम यूनिवर्सिटी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन नयी दिल्ली को शामिल किया गया है. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 18 जून तक आवेदन का मौका है, वहीं सीयूइटी यूजी 2022 कोर्स में नामांकन के लिए अब 31 मई तक आवेदन किया जा सकता है.

Also Read: Prabhat Khabar Special: झारखंड में नक्सलवाद के लिए कुख्यात इलाके में बेशकीमती पन्ना रत्न का है भंडार

सेमेस्टर वन परीक्षा के भरने की तिथि बढ़ी

रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक सेमेस्टर वन (सत्र 2021-24) परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब छुटे हुए विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ 31 मई तक फॉर्म भर सकते हैं.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कब हो रही Monsoon की एंट्री, आज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version