21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या व धमकी से डरे हुए हैं व्यापारी और आम लोग : चेंबर

मुख्यमंत्री और डीजीपी हस्तक्षेप करें

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड चेंबर के कार्यकारिणी समिति की बैठक स्थानीय होटल में हुई. बैठक में सदस्यों ने प्रदेश की विधि-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जतायी. कहा कि हर दिन चोरी, छिनतई, डकैती, हत्या और धमकी जैसी अप्रिय घटनाओं से उद्यमी और व्यापारी हतोत्साहित और आम लोग भयभीत हैं. रांची सहित पूरे राज्य में ऐसी घटनाएं हो रही हैं. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की. कहा कि राज्य की विधि-व्यवस्था की नये सिरे से समीक्षा की जाये. स्टार्टअप कॉन्क्लेव का पोस्टर लांच : झारखंड चेंबर के तत्वावधान में छह जुलाई को आर्यभट्ट सभागार में होने वाले स्टार्टअप कॉन्क्लेव को लेकर पोस्टर लांच किया गया. वहीं, बैठक में गुमला चेंबर के पदाधिकारियों ने जिले में सिक्के की समस्या और खूंटी के व्यापारियों ने जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित कराने की मांग की. सदस्यों ने पावरकट की समस्या पर भी चिंता जतायी. कहा कि लगातार बिजली ट्रिपिंग से उत्पादन प्रभावित हो रहा है. चेंबर महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि जेबीवीएनएल की बिजली महंगी होने के बावजूद पावरकट जारी है. कभी लोड बढ़ने का बहाना और कभी लोकल फॉल्ट का बहाना हर दिन रहता है. जेबीवीएनएल का यह कैसा प्रबंध है. वास्तविकता है कि जेनरेटर के भरोसे उद्योग चलाना संभव नहीं है. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू के आग्रह पर चेंबर अध्यक्ष ने कार्यकारिणी समिति की अगली बैठक रामगढ़ में आयोजित करने की बात कही. मौके पर चेंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, अमित शर्मा, शैलेश, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी, डॉ अभिषेक, नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, संजय अखौरी, अरुण बुधिया, पवन शर्मा, कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें