तकनीकी समस्या की वजह से पूरे राज्य के कॉमन सर्विस सेंटरों (सीएससी) से आय, आवासीय और जाति आदि प्रमाण पत्र का आवेदन नहीं हो पा रहा है. हफ्ते भर से चली आ रही इस समस्या की वजह से सबसे अधिक विद्यार्थी परेशान हैं. दरअसल, वर्तमान समय में कई तकनीकी और गैर तकनीकी संस्थाओं में एडमिशन का दौर चल रहा है. आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के कारण विद्यार्थी परेशान हैं.
कहा जा रहा है कि तकनीकी समस्या एक-दो दिनों में दूर कर ली जायेगी. राज्य सरकार की कई सेवाएं कॉमन सर्विस सेंटरों के जरिये संचालित की जाती हैं. राज्य में फिलहाल, 1500 के करीब कॉमन सर्विस सेंटर संचालित हैं. कॉमन सर्विस सेंटरों को भारत सरकार की संस्था नेशनल इंफॉरमेटिव सेंटर (एनआइसी) से तकनीकी सपोर्ट मिलता है, जबकि, इनके संचालन के लिए एक एसपीवी का गठन किया
गया है. एसपीवी ही सेंटर संचालन की अनुमति देता है. साथ ही सभी सेंटरों का काम देखता है. यहां होनेवाली आय से सेंटरों का संचालन होता है. राज्य सरकार केवल इसकी गतिविधियों पर नजर रखती है.
कॉमन सर्विस सेंटर के पेमेंट गेटवे में कोई परेशानी आ गयी है. इस कारण सेंटर के कॉमन आइडी से पेमेंट नहीं हो रहा है. पर्सनल आइडी के माध्यम से आवेदन करने से पेमेंट हो रहा है. कॉमन सर्विस सेंटर पेमेंट को लेकर हो रही परेशानी के कारण ही आवेदन नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में सीएससी के तकनीकी हेड प्रिय रंजन ने बताया कि एनआइसी स्तर से परेशानी है. इसे दूर करने का प्रयास चल रहा है. एक-दो दिनों में समस्या दूर कर लेने की बात कही जा रही है.
रांची जिले के 332 प्रज्ञा केंद्रों में पिछले 10 दिनों से कोई काम नहीं हो रहा है. जैप आइटी द्वारा सॉफ्टवेयर में बदलाव किये जाने के कारण यह काम बंद है. इधर, कामकाज ठप होने से रांची जिले में ही 10 हजार से अधिक आवेदन पेंडिंग हैं. प्रतिदिन हजारों लोग प्रज्ञा केंद्र आ रहे हैं. लेकिन, उन्हें यह कह कर लौटा दिया जा रहा है कि अभी आॅनलाइन आवेदन हो ही नहीं रहा है.
posted by : sameer oraon