आने वाले दौर में मुकाबला सोचने वाली मशीनों से, इसलिए रटना छोड़ें, प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले सिद्दीकी

हज हाउस में प्रतिभा सम्मान समारोह सह स्कॉलरशिप डिस्ट्रीब्यूशन का आयोजन किया गया. इसमें 200 मुस्लिम छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने उन्हें भविष्य की चुनौतियों के बारे में भी बताया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2023 8:45 PM

रांची के कडरू स्थित हज हाउस में रविवार को फ्रेंड्स ऑफ वीकर्स सोसाइटी ने प्रतिभा सम्मान समारोह सह स्कॉलरशिप डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर सीबीएसई, आईसीएसई और जैक बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वर्ष 2023 की परीक्षा में 85 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले रांची व आसपास के 200 मुस्लिम छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, सर्टिफिकेट एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में शामिल हुए कई बड़े नेता, अधिकारी

कार्यक्रम की शुरुआत कारी इस्राइल के द्वारा तेलवाते कलाम पाक से हुई. इसका तर्जुमा मुफ्ती कमर आलम कासमी ने किया. कार्यक्रम में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे, जबकि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी एव कांग्रेस के पूर्व विधायक बंधु तिर्की विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

समीर अहमद सिद्दीकी भी थे समारोह में मौजूद

झारखंड सरकार के कृषि विभाग के प्रधान सचिव अबुबकर सिद्दीकी, आईपीएस अधिकारी मोहम्मद अर्शी, रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, रांची ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां, रांची के पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस लीडर अजय नाथ शहदेव गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर शामिल हुए. वहीं , दिल्ली स्थित अलिफ के चेयरमैन आईएएस कोच एवं ट्रेनर समीर अहमद सिद्दीकी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे.

Also Read: 5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम

अतिथियों का बुके और मोमेंटो देकर स्वागत

कार्यक्रम का आरंभ कुरआन की तिलावत के साथ हुआ. अतिथियों का स्वागत बुके और मोमेंटो देकर किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि आलमगीर आलम समेत सभी अतिथियों ने सम्मान पाने वाले तमाम छात्र -छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी. साथ ही तालीम की अहमियत पर रोशनी डाली. कहा कि आपलोग अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करते रहें.

बंधु तिर्की बोले : आईएएस-आईपीएस से प्रेरणा लें

पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शहदेव से सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए कामयाब छात्र-छात्राओं को बधाई दी और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं. पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि मंच पर मौजूद आईएएस-आईपीएस अधिकारियों से प्रेरणा लेने की नसीहत स्टूडेंट्स को दी. कहा कि आपका भविष्य उज्ज्वल तभी होगा, जब आप सतत प्रयास करते रहेंगे. और बेहतर करने का प्रयास करेंगे.

Also Read: सरायकेला-खरसावां में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 : 600 बच्चों को किया गया सम्मानित, देखें तस्वीरें

जिंदगी के लक्ष्य को छोटा रखना जुर्म है : जमां

रांची के ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने सोसाइटी द्वारा सम्मान समारोह के शानदार आयोजन की प्रशंसा की. बच्चों से कहा हर किसी की जिंदगी का एक मकसद होता है. उन्होंने कहा की हर किसी को अपना मकसद बड़ा रखना चाहिए. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की बातों को दोहराते हुए कहा की जिंदगी के लक्ष्य को छोटा रखना जुर्म है.

आलीशान हज हाउस में हो सिविल सर्विसेज की कोचिंग की शुरुआत

आईपीएस मोहम्मद अर्शी ने छात्रों के मुकाबले छात्राओं की बड़ी तादाद पर खुशी का इजहार किया. उन्होंने राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम और हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी से कहा कि आलीशान हज हाउस में सिविल सर्विसेज की कोचिंग सेंटर की शुरुआत की जानी चाहिए.

Also Read: Pratibha Samman: रांची में 3 सितंबर को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह, विद्यार्थी होंगे सम्मानित

पूर्ण अधिकार मिलेगा तो शुरू करेंगे कोचिंग सेंटर : इरफान अंसारी

कांग्रेस विधायक सह हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी ने तालीम की अहमियत पर रोशनी डाली. साथ ही कहा कि राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों में नियोजन के प्रयासों किये जा रहे हैं, स्टूडेंट्स को उसका लाभ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हज हाउस पर हज कमेटी को पूर्ण अधिकार नहीं दिया है. जिस दिन पूर्ण अधिकार मिल जायेगा, हम मोहम्मद अर्शी की सलाह पर अमल जरूर करेंगे. हज हाउस में सिविल सर्विसेज के लिए कोचिंग सेंटर की स्थापना करेंगे.

राज्य सरकार का हाथ मजबूत करें : ग्रामीण एसपी

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि राज्य के विभागों में आबादी के अनुपात में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भागीदारी नहीं है. कहा की राज्य सरकार चहुंमुखी विकास के प्रति दृढ़ संकल्प है. नौशाद आलम ने राज्य सरकार के हाथों को मजबूत करने की सलाह दी, ताकि राज्य के बच्चे न सिर्फ प्रदेश का नाम रोशन कर सकें, बल्कि देश का भी नाम रोशन करें.

Also Read: Jharkhand News:झारखंड के गढ़वा में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 31 अगस्त को, सम्मानित होंगी प्रतिभाएं

लक्ष्य तय करें और उसे हासिल करने का प्रयास करें : सिद्दीकी

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं कृषि विभाग के प्रधान सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने सम्मान प्राप्त करने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि इस सम्मान से उनके ऊपर बड़ी जवाबदेही आ गयी है. भविष्य में इससे भी बेहतर करने की जवाबदेही. अबू बकर सिद्दीकी ने बच्चों से कहा कि किसी भी क्षेत्र में हों, उसमें आप ऐसा कीर्तिमान स्थापित करें कि आपके बाद भी दुनिया आपको याद करे. उन्होंने बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने और उसे हासिल करने के लिए सतत प्रयास करने की नसीहत दी.

मजबूरी का रोना न रोयें, लक्ष्य पाने के लिए प्रयास करें : आलम

मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बहुत सारी मजबूरियों और संसाधनों की कमी के बावजूद आगे बढ़ने का रास्ता तलाशना होगा. तभी जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. आलमगीर आलम ने आर्थिक रूप से सशक्त होने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक हम दृढ़ निश्चय नहीं करेंगे, तब तक लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकेंगे. उन्होंने किसी भी मजबूरी का रोना न रोने की सलाह देते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास करने की नसीहत की.

आने वाले दौर में मुकाबला सोचने वाली मशीनों से : सिद्दीकी

विशिष्ट अतिथि दिल्ली स्थित आईएएस कोचिंग के चेयरमैन एवं ट्रेनर समीर अहमद सिद्दीकी ने बच्चों से कहा कि उनकी यह उपलब्धि बहुत बड़ी नहीं है. वर्तमान दौर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का है. जिंदगी में कुछ बड़ा करना है, तो उसकी तैयारी अभी से करनी होगी. आने वाले दौर में मुकाबला सोचने वाली मशीनों से होगा. इसलिए रटना छोड़ दीजिए. तभी आप कामयाब इंसान बन सकते हैं. उन्होंने कहा की मौजूदा वक्त में यूट्यूब और व्हाट्सऐप बहुत पावरफुल है. इसलिए आपको इसकी सोच से भी ऊपर उठना पड़ेगा.

कार्यक्रम में ये लोग भी हुए शामिल

इस कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी मुख्तार अहमद, इंजीनियर नसीम अली, मशहूर सर्जन डॉ शहबाज आलम, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ फरहान शिकोह, मशहूर समाजी कारकून डॉ असलम परवेज, शहर काजी कमर आलम के फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के सदर सैयद तनवीर अहमद, सेक्रेटरी कमर सिद्दीकी, सीनियर जर्नलिस्ट नौशाद आलम समेत शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

इन लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया

मेहमानों का स्वागत फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के अध्यक्ष सैयद तनवीर अहमद ने किया. सचिव कमर सिद्दीकी ने रिपोर्ट पेश की. संचालन प्रो निजामउद्दीन ज़ुबैरी और लीजम लेज ने किया. कार्यक्रम को कामयाब बनाने में सोसाइटी के सदस्य, अख्तर खान, मो नौशाद, इरशाद अहमद, हाजी असलम, सईद अहमद, मतीउर रहमान, जावेद अख्तर, अरशद शमीम, नय्यर परवेज, आसिफ, वसीम, अली सर, खुसवा नेहाल, नुसरत परवीन, सनोबर, इस्माइल सरीफ, जावेद शम्शी व अन्य का योगदान सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version