रांची (विशेष संवाददाता). केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के छात्रावास में चल रहे मेस में विद्यार्थियों द्वारा खराब खाना की शिकायत पर झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम) के सदस्यों ने कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास से मिल समस्याओं को दूर करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. जेसीएम (विवि) अध्यक्ष अमन कुमार तिवारी के नेतृत्व में सदस्यों ने कुलपति से कहा कि मेस का खाना स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी नुकसानदेह है. इसलिए व्यवस्था में सुधार करते हुए मेस संचालक को बदला जाये. छात्राओं के मेस की व्यवस्था का विकल्प दिया जाये. मेस का खाना ही खाने के लिए बाध्य नहीं किया जाये. श्री तिवारी ने कैंपस में पुलिस पिकेट की स्थापना करने का आग्रह किया. कुलपति ने सदस्यों की बातें सुनने के छात्राओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने और खाना की गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. कुलपति ने कहा कि मेस का संचालन टेंडर प्रक्रिया से हो रहा है. यदि छात्राओं को मेस के खाने की शिकायत हैं, तो इस आधार पर रि-टेंडर कर दूसरे मेस का व्यवस्था पर विचार किया जा सकता है. इस अवसर पर असद फेराज टिंकू, इरफान खान, अमन ठाकुर, अतिकुर रहमान, मनीष राणा, अल्ताफ राजा, कुमारी तान्या, विशेष सिंह, शिखा कुमारी, खुशी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है