15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग से की गयी हिमंता विश्व सरमा की शिकायत, BJP ने भी की इरफान अंसारी को राज्य बदर करने की मांग

लोकतंत्र बचाओ अभियान ने भी बीजेपी के हिमंता विश्व सरमा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चुनाव आयोग गयी है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी भी इरफान अंसारी को राज्य बदर करने की मांग की है.

रांची : झारखंड में बीजेपी अपनी शिकायत लेकर चुनाव आयोग के पास गयी है. वहीं, लोकतंत्र बचाओ अभियान ने भी असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) पर कार्रवाई करने की मांग की है. दूसरी तरफ बीजेपी ने भी ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी (Irfan Ansari) को राज्य बदर करने की मांग की है. बीजेपी ने अपने ज्ञापन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 का हवाला देते हुए ये कार्रवाई करने की मांग की है.

हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ की गयी शिकायत

लोकतंत्र बचाओ अभियान ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर भाजपा नेता हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा 23 अक्टूबर को हुसैनाबाद में दिये गये चुनावी भाषण के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी. अभियान की ओर से अफ़जल अनीस, अजय एक्का, अंबिका यादव, अमृता बोदरा, अंबिता किस्कू और अरविंद अंजुम सहित अन्य ने पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि 23 अक्तूबर को हुसैनाबाद में भाजपा की सभा में हिमंता ने हुसैनाबाद गांव के नाम पर सवाल उठाते हुए मुसलमानों के खिलाफ हिंसापूर्ण बातें कहीं. पत्र में कहा गया है कि यह भाषण स्पष्ट रूप से चुनाव में धार्मिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य से दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: पूर्व CM अर्जुन मुंडा की पत्नी, पति से अधिक अमीर, चलती है 33 लाख की कार से

भाजपा ने चुनाव आयोग से की इरफान की शिकायत

भाजपा ने चुनाव आयोग से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीइओ के कार्यालय में ज्ञापन देकर विधानसभा चुनाव तक इरफान अंसारी को राज्य बदर करने की मांग की. इसमें कहा गया है कि श्री अंसारी को चुनाव में नामांकन करने से रोकते हुए उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाये. ज्ञापन में कहा गया है कि अनुसूचित जनजाति समुदाय से आने वाली सीता सोरेन विधवा महिला हैं. इरफान ने न केवल आदिवासियों का, बल्कि सभी विधवा महिलाओं का भी अपमान किया है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 में किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने पर दंडित करने का प्रावधान है. प्रतिनिधिमंडल ने इरफानके बयान से संबंधित वीडियो भी आयोग को सौंपा है. प्रतिनिधिमंडल में लक्ष्मी पात्रो भी शामिल थीं.

Also Read: Jharkhand Chunav: हटिया विधानसभा से 2 दोस्त आमने-सामने, प्रभात खबर के सवालों का बेबाकी से दिया जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें