रांची. उपायुक्त के जनता दरबार में मंगलवार को कई लोग शिकायत लेकर पहुंचे. इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जनता दरबार में पंजी-2 में छेड़छाड़ की शिकायत पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया. जनता दरबार में ठाकुर जयेंद्रनाथ शाहदेव ने बड़गाईं अंचल में फर्जीवाड़ा कर रैयत का नाम अंकित करने की शिकायत की थी. वहीं, खलारी अंचल के विश्रामपुर क्षेत्र से जमीन अधिग्रहण के बाद वर्तमान को छोड़ पूर्व के रैयतों द्वारा सीसीएल से नौकरी प्राप्त करने की शिकायत जनता दरबार में आयी. उपायुक्त ने फोन पर अंचलाधिकारी से बात कर पूरे मामले की विस्तार से जानकारी ली.
घर पर कब्जा किये जाने का नोटिस मिला
इसी प्रकार, लोन की किस्त समय पर नहीं चुकाने पर बैंक द्वारा घर पर कब्जा किये जाने का नोटिस महिला को आया था. महिला ने उपायुक्त को बताया कि वह किस्त चुकाने के लिए और समय चाहती है. इस दौरान डीसी ने जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी और जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार मोहन राम ने बताया कि चार साल से पंजी-2 में सुधार के लिए आवेदन दिये हैं. लेकिन, अब तक अंचलाधिकारी ने मामले का समाधान नहीं किया. उपायुक्त ने पूरी जानकारी लेने के बाद बताया कि मामले का निष्पादन जिला स्तर से नहीं, बल्कि राज्य स्तर से होगा.
व्हाट्सएप नंबर पर दें जानकारी
जनता दरबार में आनेवाले लोगों को उपायुक्त ने अबुआ साथी की जानकारी दी. कहा : जिला प्रशासन द्वारा जन शिकायत के लिए वाट्सऐप नंबर 9430328080 जारी किया गया है. इस पर आम लोग शिकायत कर सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि स्कूलों में शिक्षक नहीं आते, प्रखंड और अंचल कार्यालय से संबंधित कार्य में किसी तरह की परेशानी सहित अन्य जानकारी अबुआ साथी पर दें, जिला प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है