रांची. पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिला. नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत की. श्री तिर्की ने कहा कि कई विषयों में बाहरी लोगों की नियुक्ति की जा रही है. जबकि स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.
नियमावली के आलोक में ही नियुक्ति प्रक्रिया
कुलपति ने कहा कि वह राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी नियमावली के आलोक में ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. प्रक्रिया में पूरी सावधानी बरतते हुए नियमानुसार मेरिट लिस्ट बनायी गयी है. श्री तिर्की ने कुलपति से कहा कि वे इस मुद्दे पर उच्च शिक्षा मंत्री से मिल कर प्रक्रिया स्थगित कराने की मांग करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रवींद्र सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ एम तौसीफ, अशोक चौधरी, शांतनु मिश्रा, गजेंद्र सिंह, सतीश पॉल मुंजनी, एनएसयूआइ प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है