Political news : अबुआ आवास जल्द पूरा करें, मनरेगा का पैसा केंद्र से मांगा जायेगा : दीपिका
मंत्री ने ग्रामीण सड़कों, पुलों व पीएमजीएसवाइ की सड़कों की समीक्षा की. उन्होंने अबुआ आवास योजना के तहत वर्ष 2023-24 के बन रहे आवासों की तीसरी किस्त जारी करने का निर्देश दिया.
रांची.
ग्रामीण विकास, पंचायती राज व ग्रामीण कार्य विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने अबुआ आवास योजना के तहत वर्ष 2023-24 के बन रहे आवासों की तीसरी किस्त जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसका काम जल्द पूरा किया जाये. मंत्री ने कहा कि योजना से दो लाख रुपये लाभुकों को दिये जा रहे हैं. ऐसे में सूचीबद्ध लोग भी पीएम आवास लेना नहीं चाह रहे हैं.मनरेगा का बड़ा बकाया केंद्र के पास है
मंत्री ने कहा कि मनरेगा का बड़ा बकाया केंद्र के पास है. इससे मजदूरों के साथ ही किसानों को राशि देने में दिक्कत आ रही है. इस राशि को केंद्र से लाने पर चर्चा की गयी. मंत्री ने जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन पर बल दिया. इस दिशा में बेहतर काम करने को कहा. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को टीम भावना के साथ काम करने का निर्देश दिया.
समय पर व गुणवत्ता के साथ हो काम
मंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग के तहत संचालित ग्रामीण सड़कों, पुलों व पीएमजीएसवाइ की सड़कों की समीक्षा की. मंत्री ने इंजीनियरों से कहा कि सड़क व पुल का काम समय से गुणवत्ता के साथ हो. कार्यों की मॉनिटरिंग इंजीनियर करें. वहीं, फील्ड में जाकर भी काम देखें. मंत्री ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर नहीं होता है, तो इस मामले में कार्रवाई की जाये. इंजीनियर देखें कि आखिर यह स्थिति क्यों हो रही है. यह भी देखने की जरूरत है कि एक ही ठेकेदार को ज्यादा काम क्यों मिल रहा है. इस पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है. बैठक में विभाग के सचिव के श्रीनिवासन के साथ विभागीय अधिकारी, अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व सारे कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है