रांची. छठ महापर्व मंगलवार से शुरू हो रहा है, लेकिन अधिकांश छठ घाटों की सफाई का कार्य पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में निगम कर्मियों के सामने कम समय में सफाई कार्य को पूरा करना चुनौती है. हालांकि निगम ने पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों को 72 घाटों पर तैनात किया है. इसी का जायजा लेने रविवार को नगर आयुक्त संदीप सिंह भ्रमण पर निकले. उन्होंने कांके डैम, बड़ा तालाब, हटनिया तालाब सहित अन्य तालाबों का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान सफाई कार्य में जुटे कर्मियों को 24 घंटे में चिह्नित 72 छठ घाटों की सफाई का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि छठ व्रतियों के साथ-साथ लाखों श्रद्धालु छठ घाट पर अर्घ देने के लिए जुटते हैं. ऐसे में नगर निगम की तैयारी बेहतर होनी चाहिए. नगर आयुक्त ने पत्रकारों को बताया कि छठ घाटों व उसके सभी संपर्क पथों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. अतिरिक्त सफाई कर्मी भी लगाये गये हैं. सभी घाटों पर ग्रास कटिंग, तालाबों में खतरनाक स्थलों की पहचान के लिए बैरिकेडिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, संपर्क पथ और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की जायेगी. वहीं, निगम के वाटर टैंकर और एंटी स्मॉग गन से सभी मुख्य पथों पर पानी का नियमित छिड़काव किया जायेगा.
25 छठ घाट खतरनाक, की जा रही बैरिकेडिंग
अपर प्रशासक संजय कुमार ने बताया कि नगर निगम की टीम 25 खतरनाक छठ घाटों पर बैरिकेडिंग का कार्य कर रही है. वहीं, अधिक भीड़ वाले घाटों पर व्रतियों के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जा रही है. 61 छठ घाटों पर 300 से अधिक चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा करीब 20 कृत्रिम तालाब का निर्माण भी कराया जा रहा है. रांची नगर निगम के कनेक्ट सेंटर के टोल फ्री नंबर 18005701235 या व्हाट्सएप नंबर 8141231235 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है