रांची : नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने गुरुवार को बड़गाईं तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि हर हाल में 15 अगस्त तक तालाब सौंदर्यीकरण का काम पूरा कर लिया जाये. उन्होंने तालाब के चारों तरफ स्ट्रीट लाइट, छायादार वृक्ष के पौधे लगाने व ओपन जिम बनाने के निर्देश दिये.
इस तालाब का सौंदर्यीकरण 2.48 करोड़ रुपये की लागत से निगम से करा रहा है. करमटोली तालाब की ही तरह तालाब को चारों और से ग्रील से घेरा गया है. बच्चों के खेलने के लिए झूले, बैठने के लिए कुर्सी और टहलने के लिए पाथे-वे का भी निर्माण किया गया है.
वार्ड पार्षद हुस्ना आरा ने कहा कि सौंदर्यीकरण के बाद तालाब का नजारा ही बदल गया है. अब क्षेत्र के लोग अपने परिजनों के साथ यहां आकर अपना समय व्यतीत कर सकते हैं. मौके पर उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, संवदेक रणधीर सिंह आदि उपस्थित थे.
Post by : Pritish Sahay