20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम के 246 बूथों पर 232548 मतदाता कल डालेंगे वोट

राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है.

राजेश वर्मा, नामकुम

राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. नामकुम प्रखंड के 110 शहरी और 136 ग्रामीण समेत कुल 246 बूथों पर दो लाख 32 हजार 548 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 110 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें सात पर्दानशीं और 17 पिंक बूथ बनाये गये हैं. पिंक बूथ को महिलाएं संचालित करेंगी. शहरी क्षेत्र में 113853 मतदाता हैं, जिनमें 56967 महिला और 56885 पुरुष मतदाता हैं. जबकि एक ट्रांसजेंडर है. बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 136 बूथ बनाये गये हैं. मतदाताओं की संख्या 118695 हैं. पुरुष 57441 और महिला मतदाता 61254 हैं.

24 नक्सल प्रभावित और 52 संवेदनशील बूथ :

नामकुम में कुल 93 बूथों में 22 नक्सल प्रभावित, 48 संवेदनशील और 23 सामान्य बूथ हैं, जिनमें पांच बूथों पर पहले चरण में मतदान हो चुका है. टाटीसिलवे में 38 बूथों में चार संवेदनशील हैं. वहीं, खरसीदाग ओपी क्षेत्र में 17 बूथ हैं, जिसमें दो नक्सल प्रभावित हैं. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद, मनोज कुमार और ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने कहा कि पूरी तैयारी कर ली गयी है. मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें.

पुरुष की तुलना में महिला मतदाता ज्यादा :

दूसरे चरण के चुनाव में खिजरी विस में नामकुम प्रखंड में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक है. प्रखंड में टोटल 232548 मतदाता हैं. 118221 महिलाओं की तुलना में 114326 पुरुष मतदाता हैं. जबकि एक ट्रांसजेंडर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें