योजनाओं को हर हाल में समय पर पूरा करें : डीसी
उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को विभिन्न कार्यकारी विभागों के योजनाओं की समीक्षा बैठक मोरहाबादी में की गयी.
रांची : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को विभिन्न कार्यकारी विभागों के योजनाओं की समीक्षा बैठक मोरहाबादी में की गयी. बैठक के दौरान उपायुक्त ने पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, आरइओ, पीएचइडी, स्पेशल डिविजन के अभियंताओं को निर्देश दिया कि हर योजना के लिए डेडलाइन तैयार करें.
समय पर योजनाएं पूरी हों, इसका ध्यान रखें. अगर योजना पूरी नहीं होती है, तो संबंधित संवेदक पर नियमानुसार कार्रवाई करें. अगर इसमें विलंब हुआ, तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीडीसी अनन्य मित्तल सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.
जमीन को लेकर कोई विवाद है, तो तुरंत दें सूचना : बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में अगर भूमि की उपलब्धता के कारण कार्य लंबित हो रहा है, तो ऐसे मामलों को जानकारी तत्काल हमें दी जाये. विधि-व्यवस्था की समस्या अगर उत्पन्न होती है, तो ऐसे मामलों की रिपोर्ट अविलंब उपलब्ध करायी जाये. जिससे उसका निराकरण किया जा सके. इससे विकास कार्य अवरुद्ध नहीं होगा.
गायब अभियंताओं को जारी होगा नोटिस : उपायुक्त की समीक्षा बैठक से कुछ कार्यपालक अभियंता गायब थे. इन अभियंताओं द्वारा किसी प्रकार की सूचना भी उपायुक्त को नहीं दी गयी थी. ऐसे अभियंताओं को नोटिस करने का आदेश डीसी ने दिया.
posted by : sameer oraon