Ranchi News : 15 जनवरी तक मंत्रियों के आवास पूरा करें : सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को स्मार्ट सिटी परिसर में मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवास पहुंचे. पूरे आवासीय परिसर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आगामी 15 जनवरी तक आवासों को पूरा करने का निर्देश दिया.
रांची (प्रमुख संवाददाता). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को स्मार्ट सिटी परिसर में मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवास पहुंचे. पूरे आवासीय परिसर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आगामी 15 जनवरी तक आवासों को पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि उसके बाद मंत्रियों को आवास आवंटित किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के पूरे आवासीय का भ्रमण किया. वह वहां बनाये गये क्लब हाउस, बैडमिंटन कोर्ट व पुलिस बैरेक भी गये. अधिकारियों को वहां उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित निर्देश दिये. उन्होंने आवासीय परिसर में बच्चों के खेलने की व्यवस्था करने व झूला आदि लगाने का भी सुझाव दिया. निरीक्षण के दौरान पर मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास के प्रधान सचिव सुनील कुमार, भवन निर्माण सचिव अरवा राजकमल, स्मार्ट सिटी के सीइओ अमित कुमार, जीएम राकेश नंदकुलियार सहित अन्य अधिकारी भी थे.
सीएम परिवार के संग पहुंचे विधानसभा
रांची. सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन और छोटे बेटे विश्वजीत सोरेन परिवार के संग पहुंचे. विधानसभा स्थित सीएम कक्ष से पत्नी व बच्चे के साथ तस्वीर शेयर की.विधानसभा में सीएम का स्वागत
रांची. झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बिरूवा, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मंत्रिमंडल समन्वय सचिवालय विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल एवं डीजीपी अनुराग गुप्ता ने स्वागत किया. इन्होंने बुके देकर विधानसभा परिसर में सीएम का स्वागत किया.सोनिया गांधी को जन्मदिवस की बधाई दी
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मरांग बुरु आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें. यही कामना करता हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है