Ranchi news : हायर पेंशन पाने के लिए वैलिडेशन की प्रक्रिया पूरी करें : अजितेश
क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय में हायर पेंशन (अधिक पेंशन पाने) के लगभग 10 हजार आवेदन वैलिडेशन के लिए लंबित हैं.
रांची. क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय में हायर पेंशन (अधिक पेंशन पाने) के लगभग 10 हजार आवेदन वैलिडेशन के लिए लंबित हैं. वैलिडेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अजितेश कुमार ने बताया कि भविष्य निधि में हायर पेंशन के लिए अब तक लगभग 12 हजार लोगों ने आवेदन किया है. इसमें से लगभग दो हजार की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
इधर, वैलिडेशन के लिए भविष्य निधि कार्यालय की ओर से आवेदनकर्ता के पास ई-मेल के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजा गया है. उन्होंने कहा कि अगर आवेदनकर्ता हायर पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं, तो वे रिक्वेस्ट को स्वीकार कर हायर पेंशन के लिए निर्धारित राशि चेक के माध्यम से जमा करा सकते हैं. हायर पेंशन के लिए आवेदनकर्ता पीएफ में जमा राशि का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें पीएफ मद से राशि काटने के लिए अनुमति देनी होगी. उन्होंने कहा कि जो भी आवेदनकर्ता हायर पेंशन की सुविधा लेना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर लें.किसी भी बैंक में ले सकते हैं पीएफ व पेंशन की राशि
श्री कुमार ने बताया कि अब किसी भी राष्ट्रीय स्तर के बैंक में पीएफ व पेंशन की राशि ले सकते हैं. पीएफ खाते से जुड़ी राशि को जरूरत के समय कभी भी निकाल सकते हैं. पहले पीएफ राशि निकालने को लेकर कुछ चयनित बैंकों को अधिकृत किया गया था. भारत सरकार ने अब इस बाध्यता को समाप्त कर दी है. पीएफ खाते में जमा राशि मेडिकल ट्रीटमेंट, एजुकेशन, शादी या फैमिली से जुड़ी किसी भी इमरजेंसी के लिए निकाली जा सकती है.
यूएनएन पोर्टल से खुद कर सकते हैं सुधार
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने बताया कि यूएएन में सुधार को लेकर प्रक्रिया सरल की गयी है. अब संबंधित व्यक्ति खुद अथवा नियोक्ता के माध्यम से यूएएन पोर्टल में जाकर नाम अथवा प्रोफाइल में सुधार करा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है