Ranchi news : रोबोट से हो रही जटिल सर्जरी, एम्स में सर्जरी का खर्च सिर्फ 230 रुपये

इंडियन हर्निया सोसाइटी, एम्स नयी दिल्ली और आर्किड के सेमिनार में हर्निया की जटिल सर्जरी पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 11:27 PM
an image

रांची. एम्स नयी दिल्ली के सर्जन डॉ हेमांग कुमार भट्टाचार्य ने कहा कि आजकल रोबोटिक सर्जरी का समय है. 15 साल पहले जब सामान्य विधि से चीरा लगाकर सर्जरी की जाती थी, तो लेप्रोस्कोपी डॉक्टरों और लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बनता था, लेकिन अब यह सामान्य हो गया है. अब यही सब चीजें रोबोटिक सर्जरी में हो रही है. इस विधि से सर्जरी का नाम सुनकर लोगों को लगता है कि यह काफी खर्चीला होगा, लेकिन एम्स नयी दिल्ली में यह सर्जरी 230 रुपये के खर्च में होती है. वह शुक्रवार को इंडियन हर्निया सोसाइटी, एम्स नयी दिल्ली और आर्किड के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के समापन पर बोल रहे थे.

जटिल बीमारी में रोबोटिक सर्जरी सहायक

उन्होंने कहा कि जटिल सर्जरी में रोबोटिक सर्जरी काफी सहायक होती है. हम एम्स में रोबोटिक सर्जरी कर रहे हैं. देश के कुछ बड़े सरकारी अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी की जा रही है. यह एडवांस सर्जरी है, जो सर्जरी की जटिलता को कम करने में डॉक्टरों को मदद पहुंचाती है. जहां लेप्रोस्कोपी से भी सर्जरी करना कठिन होता है, उसे रोबोट के माध्यम से करना आसान होता है. आने वाले समय में रोबोटिक सर्जरी की डिमांड बढ़ेगी. वैज्ञानिक सत्र में एम्स में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ बीके बंसल और डॉ असुरी कृष्णा ने हर्निया के सर्जरी की नयी तकनीक के बारे में व्याख्यान दिया. इंडियन हर्निया सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने बताया कि लेप्रोस्कोपी सर्जरी डॉक्टरों के लिए कितना लाभकारी है. आर्किड मेडिकल सेंटर के निदेशक सिद्धांत जैन और अनंत जैन ने बताया कि सेमिनार के आयोजन से सर्जन को लेप्रोस्कोपी तकनीक को जानने का मौका मिला. यह मरीजों के लिए लाभकारी साबित होगा. आयोजन में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ गीता प्रसाद, अध्यक्ष डॉ शंभु प्रसाद, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ रंजन कुमार, डॉ पीके गुप्ता और डॉ अंजनी कुमार का सहयोग रहा.

मरीजों को होगा लाभ : डॉ इरफान

मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि आर्किड और एम्स ने राज्य के डॉक्टरों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए यह आयोजन किया. इससे मरीजों को लाभ मिलेगा. हमारा उद्देश्य राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराना है. सरकार हर स्तर पर इसके लिए प्रयास कर रही है. राज्य के सरकारी अस्पताल में भी डॉक्टरों को दक्ष बनाने के लिए ऐसे आयोजन होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version