नौ बार लोकसभा सांसद व मजदूरों के प्रिय नेता रहे कॉमरेड बासुदेव आचार्य का निधन, झारखंड सीपीआईएम ने जताया शोक

कॉमरेड बासुदेव आचार्य 9 बार लोकसभा के सांसद रहे थे. संसद में पार्टी ग्रुप के नेता के तौर पर उनकी संसदीय दक्षता के सभी कायल थे. उन्होंने रेलवे कर्मचारियों और किसानों के हितों के लिए अथक परिश्रम कर उनका सशक्तीकरण किया था.

By Guru Swarup Mishra | November 13, 2023 3:46 PM
an image

रांची: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के झारखंड राज्य सचिवमंडल ने पार्टी के पूर्व केंद्रीय कमिटी सदस्य, ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष व सीटू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड बासुदेव आचार्य के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. वे पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे. हैदराबाद में इलाज के दौरान आज सोमवार की दोपहर 12.30 बजे उनका निधन हो गया. झारखंड सीपीआईएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने उनके निधन पर शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

नौ बार रहे थे सांसद

कॉमरेड बासुदेव आचार्य 9 बार लोकसभा के सांसद रहे थे. संसद में पार्टी ग्रुप के नेता के तौर पर उनकी संसदीय दक्षता के सभी कायल थे. रेलवे और कृषि मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन के रूप में उन्होंने रेलवे कर्मचारियों और किसानों के हितों के लिए अथक परिश्रम कर उनका सशक्तीकरण करने का काम किया था.

Also Read: PHOTOS: दीपावली पर देखिए पलामू की खूबसूरती, मिट्टी के दीये व रंगबिरंगी लाइट्स से देखते बन रहा नजारा

रेलवे कर्मचारियों के बीच थे काफी लोकप्रिय

रेलवे कर्मचारियों के बीच बासु दा काफी लोकप्रिय थे. वे एक अत्यंत सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के नेता थे. अखिल भारतीय कोल वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में वे कोयला कामगारों के हितों की रक्षा के लिए सदा तत्पर रहते थे. उनके निधन से देश के मजदूर आंदोलन को क्षति हुई है. माकपा के राज्य सचिवमंडल ने उनके निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. ये जानकारी सीपीआईएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने दी.

Also Read: Happy Diwali: झारखंड के CM हेमंत सोरेन, पूर्व CM रघुवर दास व मंत्री बन्ना गुप्ता ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं

Exit mobile version