27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुख्ता व्यवस्था हो : सीएस

Ranchi News : मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची दौरे को लेकर तैयारी की समीक्षा की.

रांची. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची दौरे को लेकर तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने राष्ट्रपति के दो दिन 14 व 15 फरवरी के दौरे पर पूरी तक चाक चौबंद व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रोटोकॉल के अनुसार राष्ट्रपति के दौरे के दौरान पूरी व्यवस्था हो. आवश्यकता के मुताबिक विभाग एक दूसरे से समन्वय बनाकर तैयारियों को पुख्ता करें.

अबाधित विद्युत आपूर्ति का निर्देश

मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के दौरे के दौरान अबाधित विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया है. वहीं एयरपोर्ट के निदेशक को हवाई अड्डा पर वीआइपी लाउंज को व्यवस्थित रखने को कहा है. इस दौरान मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों से पूरी तैयारियों का हाल जाना. राष्ट्रपति के आगमन के दौरान स्वागत के लिए बुके की व्यवस्था, राष्ट्रीय गान, कारकेड, सुरक्षा व्यवस्था, भोजन और आवासन की व्यवस्था, विद्युत और ध्वनि विस्तारक की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल और आवासन स्थल पर मेडिकल व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, आवागमन मार्ग को दुरुस्त करना सहित कई अन्य जरूरी व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की गयी. बताते चलें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को रांची आ रही हैं. वह 15 फरवरी को दिल्ली लौट जायेंगी. इस दौरान वह बीआइटी मेसरा के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें