रांची के ऑड्रे हाउस में शोकसभा, दिवंगत कलाकार ताहिर हवारी व शिव कुमार महली को दी श्रद्धांजलि
जेसीएए के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार नागवंशी की मौजूदगी में दोनों दिवंगत कलाकारों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद उपस्थित कलाकारों ने दोनों दिवंगत कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
रांची: झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को ऑड्रे हाउस में शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें रांची शहर के दो दिवंगत कलाकारों स्व. ताहिर हवारी उर्फ छोटू भाई (उद्घोषक) एवं स्व. शिव कुमार महली उर्फ डब्बू महली (गीतकार) को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके लिए काफी संख्या में कलाकार एवं संगीत प्रेमी उपस्थित हुए.
दिवंगत कलाकारों को दी गयी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर जेसीएए के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार नागवंशी की मौजूदगी में दोनों दिवंगत कलाकारों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद उपस्थित कलाकारों ने इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की. दोनों दिवंगत कलाकारों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे. यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव डॉ जयकांत इंदवार ने दी.
आयोजन स्थल पर ये थे उपस्थित
झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक पद्मश्री मुकुंद नायक, अध्यक्ष मोनू राज, सचिव डॉ जयकांत इंदवार, कोषाध्यक्ष राज मौर्य, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार नागवंशी, पूर्व उपाध्यक्ष राजीव सिन्हा, राजू केरकेट्टा, पूनम सिंह, सुमन गाड़ी, सुधीर महली, श्रीकांत इंदवार के अलावा काफी संख्या में कलाकार, निर्माता एवं संगीत प्रेमी रमन गुप्ता, कैलाश जैक्शन, राजू तिर्की, वर्षा लकड़ा, सलोनी तिर्की, राजेश कश्यप, रंजू मिंज, राजू रंजन, प्रवीण कुमार, विजय प्रभाकर, केशव करमाली उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड: डीजीपी के आदेश के बाद भी थम नहीं रहे अपराध, बेखौफ अपराधी रांची में वारदातों को दे रहे अंजाम
ये भी थे मौजूद
शोकसभा में शत्रु नायक, राजीव सिन्हा, राम बाबू , सूरज वर्मा , रंजीत रंजन , पंकज गोस्वामी , राकेश मुंडा , आकाश लोहरा , राज आनंद , प्रकाश कुमार , बालकरन उरांव , उज्जवल कुमार , रंजीत बिहारी , दिनेश नामदेव , प्रणव कुमार बब्बू , सुभाष साहू , हिमांशु शेखर , अविनाश बाड़ा , देवाशीष मुखर्जी , गौतम वैद्य , उपेंद्र पाठक , मनीता राज , तरुण नायक , अल्बर्ट गाड़ी , मोहन प्रसाद , समीर सेलेम , मंगल करमाली , सामू नायक , कुमार यूमी ,मनोज सहरी , सोनू कुमार , पंकज उरांव , विकास बाबू , शीतल महली , मोहन सेलेम , सुशीला लकड़ा , विपिन आईंद , विजय उरांव, आकाश गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे.