Ranchi News : प्रोफेशनल शिक्षकों को सूचीबद्ध कर आदिवासी हॉस्टलों में मुफ्त कोचिंग संचालित करें : आयुक्त
आदिवासी कल्याण आयुक्त ने आदिवासी छात्रावास में संचालित लाइब्रेरी का निरीक्षण किया
रांची. आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा ने शनिवार को करमटोली स्थित आदिवासी छात्रावास में संचालित लाइब्रेरी का निरीक्षण किया. उन्होंने लाइब्रेरी में फर्नीचर एवं पुस्तकों सहित अन्य जरूरी सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. श्री झा ने कहा कि छात्रावास परिसर में संचालित किये जा रहे कोचिंग क्लासेज के विस्तार की कार्ययोजना बनायी जा रही है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को विषयवार शिक्षक की आवश्यकता अनुसार प्रोफेशनल टीचरों को सूचीबद्ध करते हुए शिक्षण का काम लेने का निर्देश दिया. कहा कि स्टूडेंट्स ही शिक्षकों की रेटिंग करें. रेटिंग के आधार पर शिक्षकों से काम लिया जाये. विभाग द्वारा विस्तृत योजना बनाने तक कोचिंग के सभी कार्य प्रतिबद्धता के साथ करें.
कोचिंग क्लासेज का सुचारू संचालन प्राथमिकता
आयुक्त ने कहा कि कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने विभाग के हॉस्टलों में चलने वाले कोचिंग क्लासेज का अवलोकन कर उसके सुचारू संचालन से संबंधित निर्देश दिये हैं. मौके पर छात्र-छात्राओं से आदिवासी कल्याण आयुक्त ने संवाद किया. विद्यार्थियों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि कई बार कोचिंग में बहुत अधिक बच्चे हो जाते हैं. ऐसे में एक ही हॉल में क्लास का संचालन संभव नहीं हो पाता है. आयुक्त ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार भगत को हॉस्टल परिसर में दो बैचों में कोचिंग संचालित कराने का निर्देश दिया. कहा कि इसके लिए आवंटन पहले से उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है