खलारी
डीएसपी रामनारायण चौधरी ने रविवार को कार्यालय सभागार में पुलिस निरीक्षकों व थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. उन्होंने क्षेत्र में अपराध व उग्रवाद नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीएसपी ने सरहुल, ईद, रामनवमी पर्व पर जुलूस मार्ग, मार्ग में पड़ने वाले मंदिर, मस्जिद सहित अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, लगनेवाले मेला स्थान को लेकर जानकारी ली. कहा कि अपराध व उग्रवाद पर नियंत्रण के लिए छापामारी अभियान चलायें. लंबित कांडों का अनुसंधान पूर्ण करें तथा पुराने कांडों का शीघ्रता से निष्पादन करें. अवैध कारोबार पर पूर्णतया रोक लगायें. लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान केंद्रों का सत्यापन करने, शैडो एरिया चिह्नित करने, हेलीपैड के लिए मैदान चिह्नित करने, मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों की सूची बनाकर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में मांडर पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश राणा, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार, मांडर थाना प्रभारी राहुल, चान्हो थाना प्रभारी अजीम अंसारी, बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार, ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार व खलारी थाना के अवर निरीक्षक देव कुमार उपस्थित थे.