सिल्ली में बूथ स्तरीय चूल्हा प्रमुखों का सम्मेलन

सिल्ली ड्रामेटिक क्लब परिसर में सोमवार को आजसू सिल्ली नगर समिति के तत्वावधान में आजसू पार्टी बूथ स्तरीय चूल्हा प्रमुखों का सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में सभी 11 बूथों के चूल्हा प्रमुख, ग्राम प्रभारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:13 PM

सिल्ली. सिल्ली ड्रामेटिक क्लब परिसर में सोमवार को आजसू सिल्ली नगर समिति के तत्वावधान में आजसू पार्टी बूथ स्तरीय चूल्हा प्रमुखों का सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में सभी 11 बूथों के चूल्हा प्रमुख, ग्राम प्रभारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्रीय सदस्य राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव ने की, जबकि संचालन नगर अध्यक्ष भरत देव साय ने किया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रभारी गौतम कृष्ण साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि रांची लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ को विजय बनाने के लिए हर एक आजसू कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर डटे रहेंगे. सम्मेलन में प्रखंड के चूल्हा प्रमुख, ग्राम प्रभारी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं शामिल सम्मेलन को बुद्धिजीवी मंच के भागवत सोनार, नवल किशोर गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर युवा अध्यक्ष सूरज उपाध्यक्ष, विपुल राय, संजीत सिंह देव, मनोज सिंह, निर्मल मंडल, नेपाल साव, मनोज साव, सुरेश मुंडा, मंजुल आलम, संजय कोइरी, रवींद्र सिंह, बेबी देवी, मामुनी देवी, रिंकू देवी, रीना देवी, सुषमा देवी, पिंकी देवी, सुनीता देवी, कौशल्या देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version