Ranchi news : मुख्य सचिव ने दलहन के क्षेत्र में प्रदेश की सहभागिता पर दिया जोर

मुख्य सचिवों का तीन दिवसीय सम्मेलन संपन्न. सम्मेलन में विकास के लिए आत्मनिर्भर होने की प्रक्रिया में कृषि, रोजगार, शहरी विकास, नवीनीकरण ऊर्जा, उन्नतशील अर्थव्यवस्था आदि विषयों पर विमर्श किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 6:49 PM

रांची.

नीति आयोग द्वारा आयोजित देश के विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों का तीन दिवसीय सम्मेलन रविवार को समाप्त हुआ. झारखंड सरकार की तरफ से सम्मेलन में मुख्य सचिव अलका तिवारी शामिल हुईं. उन्होंने प्रदेश और देश के विकास से जुड़े तथ्यों पर अपनी बातें रखीं. दलहन के क्षेत्र में प्रदेश की सहभागिता पर विशेष जोर दिया. सम्मेलन में विकास के लिए आत्मनिर्भर होने की प्रक्रिया में कृषि, रोजगार, शहरी विकास, नवीनीकरण ऊर्जा, उन्नतशील अर्थव्यवस्था आदि विषयों पर विमर्श किया गया.

प्रदेश के विकास के लिए कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला

सम्मेलन का विषय जनसांख्यिकी लाभांश का लाभ उठाना और विकास के नये आयामों का मार्ग प्रशस्त करना था. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने प्रदेश के विकास के लिए कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला. मालूम हो कि यह आयोजन केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझेदारी को सशक्त बनाने के साथ देश में सहकारी संवाद स्थापित करने के लिए किया गया था. सम्मेलन में योजना सचिव मस्त राम मीणा, ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन व उद्योग सचिव जीतेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version