रांची. फेडरेशन ऑफ रिटायर यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन, झारखंड की बैठक सोमवार को रांची विवि मुख्यालय में हुई. डॉ बब्बन चौबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से 14 अप्रैल को सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कार्यकारिणी की नयी समिति का गठन किया जायेगा. सम्मेलन के आयोजन के लिए आठ समिति का गठन किया गया है. इनमें केंद्रीय आयोजन समिति, स्वागत समिति, निबंधन समिति, निर्वाचन समिति, स्टेशनरी व प्रिंटिंग समिति, मीडिया प्रभारी समिति, स्वयंसेवक व्यवस्था, भोजन एवं आवास व्यवस्था आदि शामिल हैं. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रति शिक्षक शुल्क 500 रुपये लिये जायेंगे. बैठक में डॉ बब्बन चौबे के अलावा डॉ हरिओम पांडेय, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ फिरोज अहमद, डॉ केएन प्रसाद, डॉ जेएन प्रसाद, डॉ जेके प्रसाद, डॉ केपी मिश्रा, डॉ जितेंद्र सिन्हा, डॉ वासुदेव सिंह, डॉ राजकुमारी सिन्हा, डॉ टुलू सरकार, डॉ अमल चौधरी, डॉ ओंकारनाथ श्रीवास्तव, डॉ राम इकबाल तिवारी, डॉ एस पांडेय, डॉ एसएन पाल, डॉ एसके सिंह और डॉ बीएन त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.
सेवानिवृत्त विवि शिक्षकों का सम्मेलन 14 को
फेडरेशन ऑफ रिटायर यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन, झारखंड की बैठक सोमवार को रांची विवि मुख्यालय में हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement