रांची. संत पॉल्स कैथेड्रल बहुबाजार में बुधवार को दृढ़ीकरण संस्कार समारोह हुआ. इस अवसर पर 72 बच्चों ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किये, जिसमें 37 लड़कियां और 35 लड़के शामिल हैं. छोटानागपुर डायसिस के बिशप बीबी बास्के ने संस्कार ग्रहण कराया. इन सभी बच्चों ने यीशु ख्रीस्त के प्रति अपने विश्वास को दृढ़ करने की शपथ ली. संत पॉल्स कैथेड्रल के पेरिश प्रिस्ट रेव्ह एस डेविड सहित अन्य पुरोहितों ने सहयोग किया. बिशप बीबी बास्के ने कहा कि इन दिनों हम मसीही कैलेंडर के अनुसार त्रिएक परमेश्वर को स्मरण कर रहे हैं. ऐसे दिन में ये बच्चे उन प्रतिज्ञाओं को दोहरायेंगे, जो उनके माता-पिता और अभिभावकों ने बपतिस्मा के समय लिया था. बिशप ने बच्चों से कहा कि आप मसीही परिवार और विश्वास में बड़े हुए हैं. आज इस संस्कार के जरिये आप यीशु मसीह को जीवनपर्यंत के लिए अपना उद्धारकर्ता मानेंगे. उन्होंने कहा कि आज से हम इन बच्चों को कलीसिया की सदस्यता में शामिल करेंगे और प्रभुभोज विधि में शामिल हो सकेंगे. बिशप ने कहा कि इन बच्चों के लिए यीशु मसीह की वहीं प्रतिज्ञा है, जो उन्होंने अपने चेलों से विदाई के समय दी थी. प्रभु कहते हैं कि यदि तुम मुझसे प्रेम करते हो, तो मेरी आज्ञाओं का पालन करोगे. प्रभु के वचन में आज्ञा पालन का विशेष महत्व है. बिशप ने कहा कि यीशु कोई सामान्य व्यक्ति नहीं वरन स्वयं ईश्वर थे. हम उसी के माध्यम से ईश्वर की इच्छा और उसके स्वरूप को जान पाये हैं. प्रभु ने हमें दो आज्ञाएं दी हैं. पहला परमेश्वर से प्रेम करना अर्थात उसे अपने जीवन में पहला स्थान देना और दूसरा पड़ोसियों से भी प्रेम रखना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है