रांची. रांची महाधर्मप्रांत के जोन्हा पल्ली में रविवार को दृढ़ीकरण संस्कार समारोह हुआ. आर्चबिशप विसेंट आईंद ने पल्ली के 20 कैथोलिक बच्चे-बच्चियों को दृढ़ीकरण संस्कार प्रदान किया. विश्वास में मजबूत बने रहने के लिए विशेष प्रार्थना की. आर्चबिशप ने कहा कि दुःख और विपत्ति के क्षण हम प्रभु की शक्ति का अनुभव करते हैं. आर्चबिशप ने बच्चों को पवित्र आत्मा के वरदान का मर्म भी समझाया. आर्चबिशप ने पल्ली के लोगों को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने और सामाजिक शक्ति का प्रदर्शन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कलीसिया से जुड़कर ही सामाजिक उन्नति प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. संस्कार ग्रहण करनेवाले बच्चों के माता-पिता से कहा कि अपने जीवन के प्रति और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदार बने रहे. इससे पूर्व पहली बार जोन्हा पल्ली में आने पर आर्चबिशप का भव्य स्वागत किया गया. समारोह में पल्ली पुरोहित फादर प्रेमचंद तिर्की, सहायक पल्ली पुरोहित फादर चोन्हास तिग्गा, आर्चबिशप के सचिव फादर असीम मिंज, क्लूनी धर्मसमाज की धर्मबहनें और ख्रीस्त विश्वासी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है