प्रवासी कामगारों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री को दी बधाई
सीटू ने प्रवासी कामगारों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किये गये हस्तक्षेप की सराहना की है.
रांची : सीटू ने प्रवासी कामगारों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किये गये हस्तक्षेप की सराहना की है. सीटू के राष्ट्रीय महासचिव तपन सेन ने इसके लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर बधाई दी है. श्री सेन ने कहा कि सीमा सड़क संगठन ( बीआरओ) और झारखंड सरकार के बीच हुए एमओयू से राज्य के उन 12 हजार श्रमिकों को जो लद्दाख में सड़क निर्माण करते हैं, उन्हें ठेका प्रथा से मुक्ति मिली है. अब यह सभी मजदूर अंतरराज्यीय प्रवासी कामगार (नियोजन एवं सेवा शर्तों का नियमन) अधिनियम 1979 के अंतर्गत निबंधित होंगे. इसमें बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जायेगी.
सीएम राहत कोष में 9.58 लाख दिये : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इंश्यूरेंस इंप्लाई एसोसिएशन हजारीबाग डिवीज़न के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए नौ लाख 58 हजार रुपये का चेक एवं 60 थर्मल स्कैनर सौंपा. उक्त राशि एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने एक दिन के ग्रॉस सैलरी में कटौती करके दी है.
मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे इस सामाजिक पहल की सराहना की तथा उन्हें धन्यवाद दिया. इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव महेंद्र किशोर प्रसाद, संयुक्त सचिव सुमित कुमार सिन्हा एवं मदन कुमार पाठक उपस्थित थे.
posted by : Pritish Sahay