Ranchi news : कांग्रेस व झामुमो ने पहले घुसपैठियों को संरक्षण दिया, अब सुविधा दे रहे : ठाकुर

भाजपा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस व झामुमो पर साधा निशाना. कहा : भाजपा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल कर सरकार बनायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 7:21 PM

राजेश झा, रांची.

भाजपा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पहले चरण के चुनाव से साफ हो गया है कि जनता का रुख भाजपा की तरफ है. चुनाव में एकतरफा वातावरण दिख रहा है. इस सरकार से लोगों का मोह भंग हो गया है. जिन्होंने आदिवासी बेटियों की आबरू से लेकर आवाज तक लूटने का काम किया है, वैसे लोगों को संरक्षण देने का काम कांग्रेस और जेएमएम ने किया है. घुसपैठियों को पहले संरक्षण दिया और अब सुविधाएं दे रहे हैं. इसमें गैस सिलेंडर से लेकर अन्य शामिल हैं.उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल कर सरकार बनायेगी. श्री ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चंपाई सोरेन के पार्टी में आने से भाजपा को काफी फायदा हुआ. जहां पिछली बार हमारा खाता भी नहीं खुला था, वहां इस बार शानदार जीत होगी. कोल्हान की 14 में से 10 सीट एनडीए जीतेगी. उन्होंने कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर द्वारा घुसपैठियों को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में मुस्लिम लीग, पीएफआई, एसडीपीआइ जैसे संगठनों को बढ़ावा देने का काम करती है. एकतरफ वोट लो और दूसरी तरफ घुसपैठियों को संरक्षण दो और अब सुविधाएं भी दो. जातीय जनगणना के सवाल पर श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में धर्म के नाम पर आरक्षण देने की बात कहा जा रहा है. एससी-एसटी और ओबीसी का हक छीना जा रहा है. कांग्रेस व राहुल गांधी समाज को बांट रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि भाजपा को बहुमत मिलता है, तो सीएम कौन होगा. श्री ठाकुर ने कहा कि बीजेपी में कई पूर्व सीएम और उम्मीदवार हैं. मुख्यमंत्री कौन होगा, यह पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा.

…तो खिलाड़ियों को नौकरियां मिलेंगी

उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना को जेएमएम व कांग्रेस ने चुनाव से कुछ माह पूर्व शुरू किया. जनता जानती है कि चुनाव से पहले यह चाल है. खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार बनेगी तो खिलाड़ियों को राज्य में नौकरियां मिलेंगी. यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा है, चाहे वह हॉकी, क्रिकेट या अन्य खेल हो. राज्य सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में खेल व खिलाड़ियों के लिए कुछ नहीं किया.

कांग्रेस ने समाज को बांटा है

श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य की जनता इस चुनाव में रोटी, बेटी और माटी तीन मुद्दे पर समाधान चाहती है. कांग्रेस ने समाज को बांटा है. अंग्रेज चले गये, लेकिन अपनी सोच बांटो और राज करो कांग्रेस को देकर गये. एचइसी की समस्या पर उन्होंने कहा कि एचइसी समय के साथ नुकसान में चला गया. केंद्र सरकार की किसी भी पीएसयू को बंद करने की योजना नहीं है. उचित निर्णय चुनाव के बाद होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version