13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करना लोकतंत्र पर प्रहार’, राजेश ठाकुर ने चुनावी बॉन्ड के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करना लोकतंत्र पर प्रहार है. उन्होंने चुनावी बॉन्ड के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा.

रांची: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि किसी राजनीतिक दल को असहाय बनाकर व चुनाव लड़ने में बाधा डालकर कराए गए चुनाव को कभी भी निष्पक्ष नहीं कहा जा सकता. सत्ताधारी दल बीजेपी द्वारा खेला गया यह खेल खतरनाक है और इसके दूरगामी असर होंगे. वे रविवार को रांची के कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर आर्थिक रूप से मजबूर करना लोकतंत्र पर हमला है. ऐसे में लोकतंत्र कैसे जिंदा रहेगा? इस दौरान उन्होंने चुनावी बॉन्ड के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला.

खाते फ्रीज करना लोकतंत्र पर प्रहार
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर आर्थिक रूप से पंगु बनाना सिर्फ कांग्रेस पार्टी पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का हमला नहीं है, बल्कि लोकतंत्र पर किया गया प्रहार है. उनकी कोशिश है कि प्रमुख विपक्षी पार्टी वित्तीय तौर पर पंगु हो जाए, ताकि कोई कार्य ही नहीं कर सके. प्रचार पर पैसे खर्च नहीं कर सके. पिछले एक महीने से अपने बैंक अकाउंट्स में पड़े 285 करोड़ रुपए का हम इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. आखिर हम चुनाव की तैयारी कैसे कर सकेंगे. ऐसे में लोकतंत्र कैसे जिंदा रहेगा. ये कैसा लोकतंत्र है.

चुनावी बॉन्ड को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजे‍श ठाकुर ने कहा कि 2017-18 के एक केस को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2017-18 के आधार पर सात साल बाद हमारे बैंक के खाते अब जाकर फ्रीज किए हैं. दूसरी ओर बीजेपी ने चुनावी इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली रैकेट चलाया है. 2018 से 2024 के बीच बीजेपी को चुनावी बॉन्ड में कुल 16,518 करोड़ रुपए में से 8,252 करोड़ रुपए मिले. कांग्रेस पार्टी को केवल 1,950 करोड़ रुपए मिले और इसे भी फ्रीज कर दिया गया है, जबकि बीजेपी अपनी लूट को खर्च करने के लिए स्वतंत्र है. कई पार्टियों को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से धन प्राप्त हुआ, क्योंकि सभी दानदाताओं ने गुमनाम देना पसंद किया. मौके पर कांग्रेस महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो, प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, प्रवक्ता ऋषिकेश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें