रांची. झामुमो के दिग्गज नेता रहे पूर्व सांसद स्वर्गीय टेकलाल महतो के बड़े दामाद और हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जयप्रकाश भाई पटेल के जीजा जी शिवलाल महतो अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शिवलाल महतो को भाजपा की सदस्यता दिलायी. श्री महतो बरकट्टा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके हैं. प्रदेश भाजपा के महामंत्री व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने सभी को ऑनलाइन सदस्यता दिलायी. मौके पर संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी मौजूद थे. इस अवसर पर श्री मरांडी ने कहा कि केंद्र में सरकार बनते ही अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड अलग राज्य का गठन किया. झारखंड भाजपा की देन है. झारखंड का विकास भी भाजपा ही करेगी. कांग्रेस पार्टी ने देश में 55 वर्षों तक राज किया, लेकिन गांव में बिजली नहीं पहुंची. गांव में सड़कें नहीं थी. भाजपा की सरकार और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बिजली और सड़कें गांव-गांव तक पहुंची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 वर्षों में गरीबों के लिए काम किया है. गरीब भूखे नहीं सोये, इसकी चिंता भी की.इंडिया गठबंधन के लोग राज्य को लूट रहे हैं. कांग्रेस के एक सांसद के यहां से 350 करोड़ रुपये मिले थे. भ्रष्ट अधिकारी और उनके सिंडिकेट से 22 करोड़ रुपये मिले थे. अभी मंत्री के आप्त सचिव के नौकर के घर से 35 करोड़ रुपये मिले हैं. ये पैसे लूट के हैं. इंडिया गठबंधन के लोग विकास व झारखंड के विरोधी हैं. शिवलाल महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर वह भाजपा के सदस्य ग्रहण कर रहे हैं. झारखंड में एनडीए को 14 में से सभी 14 सीट दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. सदस्यता ग्रहण करने वालों में किशोर राणा, उर्मिला देवी, वासुदेव यादव, चंडिका रजक, अशोक गुप्ता, पवन तुरी, टेकलाल महतो, मुकेश उपाध्याय, अनुज दुबे, भोला सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. मंच संचालन मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक व धन्यवाद ज्ञापन हजारीबाग लोकसभा के प्रभारी शशि भूषण ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है