कांग्रेस प्रत्याशी ने रातू में की पदयात्रा, मतदान की अपील
महागठबंधन की ओर से रांची लोस की कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय बुधवार को रातू पहुंचीं. यहां उन्होंने समर्थकों के साथ पदयात्रा की. वहीं ग्रामीणों के साथ बैठक कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
रातू. महागठबंधन की ओर से रांची लोस की कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय बुधवार को रातू पहुंचीं. यहां उन्होंने समर्थकों के साथ पदयात्रा की. वहीं ग्रामीणों के साथ बैठक कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान प्रत्याशी ने घोषणा पत्र में शामिल पांच न्याय गारंटी को पूरा कराने का आश्वासन दिया. कांग्रेस प्रत्याशी बाजपुर बाजारट़ांड़, तिगरा बगीचा, पाली, पंडरा, चितरकोटा बड़काटोली, बिजुलिया, हेहल, भोंडा व गुडू गयीं और ग्रामीणों से मिलीं. उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है. दस वर्षो में बेरोजगारी बढ़ी है. महिलाओं के लिए भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया है. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व उप महापौर अजयनाथ शाहदेव, कुशल उरांव, सुखदेव उरांव, सविता तिर्की, अतुल राज, बेलाल अंसारी, असलम, सोमा उरांव, रंजीत पाहन, मो अंसारी, इस्राफिल अंसारी, बिट्टू उरांव, विकास, सरिता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है