26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने सीएम से की दिल्ली में फंसे मजदूरों को वापस लाने की मांग

प्रदेश कांग्रेस राहत निगरानी (कोविड-19) समिति की बैठक में दिल्ली में फंसे राज्य के प्रवासी मजदूरों की सूची दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने राज्य के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को सौंपी.

रांची : प्रदेश कांग्रेस राहत निगरानी (कोविड-19) समिति की बैठक में दिल्ली में फंसे राज्य के प्रवासी मजदूरों की सूची दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने राज्य के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को सौंपी. सूची में प्रवासी श्रमिकों के नाम, मोबाइल नंबर और पता दर्ज है. श्री उरांव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि वह तत्काल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात कर श्रमिकों को वापस लाने के लिए पहल करें.

श्री उरांव को जानकारी दी गयी कि प्रदेश कंट्रोल रूम से गुजरात में फंसे 163 विद्यार्थियों ने संपर्क किया है. उन्होंने बताया है कि पिछले दिनों उनकी वापसी को लेकर मेडिकल टेस्ट किया गया था. निबंधन समेत सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी गुजरात सरकार उनको लौटने नहीं दे रही है. डॉ उरांव ने इस संबंध में मुख्य सचिव से बात कर विद्यार्थियों की घर वापसी सुनिश्चित कराने का भरोसा दिलाया. बैठक में समिति के सदस्य प्रदीप तुलस्यान, आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता छोटू व सन्नी टोप्पो भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें