Ranchi News: कांग्रेस ने पूर्ण लोकतंत्र लागू नहीं होने दिया, संविधान शब्द संग्रह नहीं, धर्मग्रंथ है : मुंडा

Ranchi News : जनसंघ और भाजपा की स्थापना ही देश में संविधान को लागू करने के लिए हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 12:38 AM
an image

रांची. जनसंघ और भाजपा की स्थापना ही देश में संविधान को लागू करने के लिए हुई थी. एक विधान-एक निशान के नारे के साथ हमारे प्रेरणा पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान हुआ. राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के समय से संविधान की पुस्तक लेकर घूम रहे हैं. उन्हें पता चल गया है कि भाजपा संविधान की धाराओं की मूल भावनाओं को तेजी से धरातल पर उतार रही है. कांग्रेस के मंसूबों को उजागर कर रही है. कांग्रेस का सफाया तय है. कांग्रेस पार्टी ने देश में पूर्ण लोकतंत्र कभी लागू नहीं होने दिया. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहीं. श्री मुंडा महानगर भाजपा द्वारा संविधान गौरव अभियान के तहत आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

सभी भारतवासियों को गर्व है

उन्होंने कहा कि हमारा संविधान केवल शब्दों, धाराओं और अनुच्छेदों का संग्रह नहीं है, बल्कि धर्मग्रंथ है. इस पर सभी भारतवासियों को गर्व है. पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को गैर कांग्रेसी सरकारों से चिढ़ है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच को ही 2019 में दोबारा सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर जमीन पर उतारा. कांग्रेस पार्टी को संविधान के लागू होने संबंधी एक नोटिफिकेशन करने में तीन दशक लग गये थे.

कांग्रेस पार्टी को दलित आदिवासी की चिंता नहीं

श्री मुंडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को दलित आदिवासी की चिंता नहीं है. कांग्रेस दलितों और आदिवासियों को सिर्फ हथियार बनाकर रखना चाहती है. शाहबानो प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद एक महिला को उसके हक से वंचित किया. आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया. वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुप्रकाश पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज आंबेडकर की विरासत की दावेदारी कर रही है. इसी कांग्रेस ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को जिंदा रहते हुए भी अपमानित किया और मरणोपरांत भी अपमानित किया. स्व राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया. आज राहुल गांधी विदेश की धरती पर आरक्षण का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को समाप्त करने की हिम्मत किसी में नहीं है. कांग्रेस से भाजपा को सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. आज भाजपा सरकार दलित, आदिवासी और पिछड़ों के विकास के लिए समर्पित है. कार्यक्रम में विधायक नवीन जायसवाल, राज सिन्हा, एसटी मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, राकेश भास्कर, पूर्व विधायक समरी लाल सहित, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version