कांग्रेस का अंतर्कलह : रांची पहुंचे सिंघार, विधायकों से करेंगे अलग-अलग बात
कांग्रेस का अंतर्कलह : रांची पहुंचे सिंघार, विधायकों से करेंगे अलग-अलग बात
रांची : कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से चल रहे अंतर्कलह को दूर करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव उमंग सिंघार बुधवार को नयी दिल्ली से रांची पहुंचे. चार दिनों के प्रवास के दौरान श्री सिंघार विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास करेंगे. पिछले दिनों कांग्रेस के तीन विधायकों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज करायी थी. कहा गया था कि सरकार में उनकी नहीं सुनी जा रही है. उनके क्षेत्र में जनता के काम नहीं हो पा रहे हैं.
विधायक इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला व राजेश कच्छप ने संगठन में एक व्यक्ति एक पद का सवाल भी उठाया था. यह भी कहा गया था कि पार्टी के नौ विधायक नाराज हैं. इसके बाद कांग्रेस के आला नेतृत्व ने उमंग सिंघार को रांची भेजा है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंघार ने कहा कि झारखंड की सरकार अच्छा काम कर रही है. कोरोना संकट में सरकार पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक जनता का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि पार्टी में भी सब कुछ ठीक है. संगठन के पदाधिकारियों एवं विधायकों से चर्चा की जायेगी. अगर कोई परेशानी है, तो उसे दूर कर लिया जायेगा. सामाजिक दूरी बनाते हुए उमंग सिंघार संगठन में एक-एक लोगों से मिल रहे हैं और संगठन के कार्यों की जानकारी हासिल कर रहे है.
एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, प्रवक्ता आलोक दूबे, डाॅ राजेश गुप्ता, अमूल्य नीरज खलखो, रांची ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश बैठा ने श्री सिंघार का स्वागत किया. उमंग सिंघार एयरपोर्ट से सीधे मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस गये.
Post by : Pritish Sahay