Political news : आंबेडकर सम्मान मार्च का नाटक कर रही कांग्रेस : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल ने कहा कि कांग्रेस की सोच शुरू से ही आंबेडकर विरोधी रही है. कहा : कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का हमेशा अपमान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 7:57 PM
an image

रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. श्री मरांडी ने कांग्रेस के आंबेडकर सम्मान मार्च को ढकोसला करार दिया है. कहा : कांग्रेस की सोच शुरू से ही आंबेडकर विरोधी रही है. जिस कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का हमेशा अपमान किया, उनका मजाक उड़ाया और उन्हें लज्जित किया. आज वही पार्टी उनके नाम पर हक मांगने का ढोंग कर रही है. बाबूलाल ने कहा कि कांग्रेस को अपने नेताओं और पंडित नेहरू द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

सदन में बोलने तक नहीं दिया गया

बाबूलाल ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देता है, तो सदन में उसे बोलने का मौका दिया जाता है, लेकिन, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के इस्तीफे के बाद सदन में उन्हें बोलने तक नहीं दिया गया. अपने त्याग पत्र में बाबा साहेब ने पंडित नेहरू के खिलाफ बहुत कुछ लिखा है. बाबा साहब ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि “मैं वित्त और उद्योग क्षेत्र में पढ़ा-लिखा था, मगर मुझे उससे जुड़ा एक भी विभाग नहीं दिया गया और एक भी संसदीय कमेटी का हिस्सा नहीं बनाया गया. मुझे कानून मंत्रालय दिया तो गया, मगर ईमानदारी से काम नहीं करने दिया गया. मुझे हिंदू कोड बिल के कार्य को पूरा नहीं करने दिया गया. केवल मुसलमानों की चिंता की गयी. एससी और एसटी को उचित संरक्षण प्रदान नहीं किया गया.

भाजपा के खिलाफ प्रेस काॅन्फ्रेंस का नाटक कर रही कांग्रेस

श्री मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश भर में भाजपा के खिलाफ प्रेस काॅन्फ्रेंस का नाटक कर रही है. श्री मरांडी ने कहा कि जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आयी, तब आंबेडकर सेंटर बनकर तैयार हुआ. मोदी सरकार ने लंदन में जहां बाबा साहब रहे थे, वहां उनकी एक स्मृति बनायी. दिल्ली में उनके निवास स्थान पर स्मृति स्थापित की. नागपुर की दीक्षा भूमि और मुंबई की चैत्य भूमि में भी स्मृतियां बनायी. जबकि, कांग्रेस ने बाबा साहेब की स्मृतियां बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाये. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गये बाबा साहेब के अपमान का तमगा लेकर चल रहे हैं. राहुल गांधी को यह नाटक बंद करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version