झारखंड : कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज, लोकसभा चुनाव पर किया जायेगा मंथन
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन की संभावित सीटों और प्रत्याशियों पर चर्चा होगी. पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडा भी तैयार करेगी. इस बैठक की बाबत जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.
रांची : कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मंथन करेगी. सोमवार को कांग्रेस भवन में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित चुनाव समिति के 32 सदस्य शामिल होंगे. इसके साथ ही कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य भी झारखंड पहुंच रहे हैं. केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य प्रदेश नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
संभावित सीटों और प्रत्याशियों पर होगी चर्चा
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन की संभावित सीटों और प्रत्याशियों पर चर्चा होगी. पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडा भी तैयार करेगी. इस बैठक की बाबत जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. बूथ स्तर पर मजबूत कार्यकर्ताओं की टीम उतारी जा रही है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पूरी शिद्दत के साथ भाजपा व सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला करेगी. झारखंड में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बाद उत्साह चरम पर है. कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. चुनाव समिति की बैठक में पार्टी पूरे एक्शन प्लॉन के साथ संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा करेगी. इंडिया गठबंधन पूरी ताकत के साथ मुकाबला करेगा.
Also Read: JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक केस: झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम व उनके दो पुत्र रांची से अरेस्ट