Congress Gaurav Yatra: रांची जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से मंगलवार को अमर शहीद वीर बुधु भगत के गांव सिलागाईं से गौरव यात्रा की शुरुआत की गयी. कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान के तहत आयोजित इस गौरव यात्रा की शुरुआत प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने की. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इस मौके पर उनके वंशजों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में भय का माहौल है. हम सभी को मिलकर इसका प्रतिकार करना है. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झारखंड में आजादी की इस गौरव यात्रा की शुरुआत की गयी है.
बुधवार को भी जारी रहेगी गौरव यात्रा
गौरव यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय जनजातीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोगे, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, सुबोधकांत सहाय सहित अन्य लोगों के साथ झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय भी शामिल हुए. गौरव यात्रा सिलागाईं से रघुनाथपुर, चान्हो, पकरियो होते हुए टांगर पंचायत सचिवालय तक गयी. पंचायत सचिवालय में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को यह गौरव यात्रा फिर से जारी रहेगी.
Also Read: World Indigenous Day 2022: झारखंड जनजातीय महोत्सव का देखिए भव्य नजारा
देश में भय का माहौल
कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने अन्य नेताओं के साथ वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उनके वंशजों को सम्मानित करने के बाद गौरव यात्रा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में आजादी की इस गौरव यात्रा की शुरुआत की गयी है. गौरव यात्रा में 25 हजार कांग्रेस के कार्यकर्ता 1250 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और देश की आजादी में पूर्वजों की कुर्बानी को लोगों को बताएंगे. उन्होंने कहा कि भारत में जिस संविधान का निर्माण आम लोगों की हित, सुरक्षा व अधिकार के लिए किया गया था, आज केंद्र सरकार उसकी धज्जियां उड़ा रही है. पूरे देश में भय का माहौल है. हम सभी को मिलकर इसका प्रतिकार करना है. इस मौके पर संजय लाल पासवान, सुरेश बैठा, ऐनुल अंसारी, बेलस तिर्की, सतीश पाल मुंजनी, शाहिद आलम, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष उरांव, मंगलेश्वर उरांव, मो इश्तेयाक, इरशाद खान, दिलीप सिंह, जियाउल रहमान, भोला उराव, अजित सिंह, शिव उरांव, महादेव उरांव, जुल्फान अंसारी, मो गेयास, अब्दुल्ला अंसारी, मो जावेद, अल्फ्रेड मिंज, सुंदरी तिर्की, मोरहा उरांव सहित अन्य मौजूद थे.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड के रिहायशी इलाके में भालू ने मचाया उत्पात, हमले में तीन महिलाओं समेत 4 घायल
रिपोर्ट : तौफिक आलम, चान्हो, रांची