देश में मोदी की लहर, कांग्रेस ने टेक दिये घुटने : मोहन यादव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि देश में मोदी लहर है. देश में हर तरफ पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार में हुए काम की चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भगवान कृष्ण भी मुस्कुरायेंगे.
रांची. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि देश में मोदी लहर है. देश में हर तरफ पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार में हुए काम की चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भगवान कृष्ण भी मुस्कुरायेंगे. भाजपा सरकार के दृढ़ संकल्प के कारण ही अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण हो पाया. आज देश दुनिया की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है. पिछले 10 वर्षोें में भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में विश्व में 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. श्री यादव ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने घुटने टेक दिये हैं. सिर्फ मध्य प्रदेश में ढाई लाख से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कर भाजपा के साथ जुड़ गये हैं. सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा कि देश में हुए पहले दो चरण के चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिल रहा है. भाजपा ने चतरा से पहली बार स्थानीय को उम्मीदवार बनाया है. इसका क्षेत्र की जनता में अच्छा संदेश गया है.
देश के विकास के लिए मोदी को लड़ाया जा रहा चुनाव
डॉ यादव ने कहा कि यह चुनाव बाकी के चुनाव से अलग हट कर है. इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका को देश के साथ-साथ पूरी दुनिया देख रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन का हर क्षण देश के लिए समर्पित कर दिया है. दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे. उन्होंने अपना पूरा जीवन निष्कलंक भाव से जिया है. यह हम सबों के लिए प्रेरणादायक है. प्रधानमंत्री मोदी चुनाव लड़ नहीं रहे हैं, उन्हें देश के विकास के लिए चुनाव लड़ाया जा रहा है. डॉ यादव ने कहा कि भगवान श्री राम और भगवान श्रीकृष्ण के कारण भारत का नाम पूरी दुनिया में अलग तरह से जाना जाता है. प्रधानमंत्री मोदी के 10 सालों के कार्यकाल का मूल्यांकन करेंगे, तो उन्होंने काफी काम किया है. इतने बड़े देश में प्रधानमंत्री मोदी जैसे लोग के लिए 10 साल का कार्यकाल कम पड़ रहा है. इससे पहले डॉ यादव का स्मृति चिह्न एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया. मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, बजरंगी यादव, शोभा यादव, नीरा यादव, अमरजीत यादव, शिव पूजन पाठक, अशोक बड़ाईक समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है