झारखंड में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल व प्रियंका गांधी के साथ 40 नेता होंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक

कांग्रेस ने झारखंड के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी के महासचिव व सांसद केसी वेणुगोपाल की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 12:38 AM

रांची (वरीय संवाददाता). कांग्रेस ने झारखंड के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी के महासचिव व सांसद केसी वेणुगोपाल की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गयी है. ये स्टार प्रचार राज्य के सभी चरणों के चुनाव के लिए अभियान में हिस्सा लेंगे. अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित केंद्र और प्रदेश के 40 नेता शामिल हैं. झारखंड के लिए केंद्रीय नेता के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू, ए रेवंत रेड्डी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, तारिक अनवर, डॉ. अजय कुमार, राणा के. पी. सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी और सुप्रिया श्रीनेत को स्टार प्रचार प्रचारक बनाया गया है. प्रदेश की ओर से अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री आलमगीर आलम, डॉ. रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, फुरकान अंसारी, चंद्र शेखर दुबे, डॉ. प्रदीप बलमुचु, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, विधायक रामचंद्र सिंह, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक उमाशंकर अकेला, योगेन्द्र साव, ममता देवी, अशोक चौधरी, जयशंकर पाठक, अमूल्य नीरज खलखो, केदार पासवान, गुंजन सिंह, अभिजीत राज शामिल होंगे.

इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार यशस्विनी आज करेंगी नामांकन

रांची. रांची लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन के समय मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित पार्टी के आला नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद मोरहाबादी में सभा की जायेगी. इसमें राजधानी के आसपास से समर्थक पहुंचेंगे. यशस्विनी पर्चा दाखिल करने से पूर्व मणिटोला काली मंदिर से पूजा-अर्चना कर जुलूस की शक्ल में राजधानी के विभिन्न मंदिरों और रिसलदार बाबा की मजार पर जायेंगी. जुलूस को लेकर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार राजा ने तैयारी की समीक्षा की. श्री राजा ने बताया कि महानगर के हर वार्ड और मोहल्ले से नामांकन में बड़ी संख्या में समर्थक हिस्सा लेंगे. नामांकन को ऐतिहासिक बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version