Loading election data...

सीएम हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राहुल की यात्रा पर हुई चर्चा

प्रभारी ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तार से बताया. मुख्यमंत्री हेमंत का कहना था कि वह श्री गांधी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2024 1:04 AM

रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस मुलाकात में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद थे. प्रभारी ने मुख्यमंत्री से वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की. सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी हासिल की. प्रभारी ने पार्टी नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तार से बताया. मुख्यमंत्री श्री सोरेन का कहना था कि वह श्री गांधी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री को बताया गया कि जल्द ही पूरी यात्रा का खाका तैयार होगा.

शिबू सोरेन के बिना झारखंड की परिकल्पना संभव नहीं: समीर महंती

झामुमो प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर सांसद सुनील महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर जयंती भी मनायी गयी. इस मौके पर विधायक समीर महंती ने कहा कि सांसद सुनील महतो ने अपने कार्यकाल में अमिट छाप छोड़ी है. कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संबंध में उन्होंने कहा कि वे राज्य के अभिभावक हैं. उनके बिना झारखंड राज्य की परिकल्पना नहीं की जा सकती. मौके पर प्रमुख धनंजय करुणामय, साहेब राम मांडी, बलराम महतो, मुखिया दशरथ मुर्मू, प्रणव बेरा, राजाराम गोप, अक्षय नायक, मोहन माइति, मो गुलाब, रसीद खान आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: लालू यादव की राह पर सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद बोले बाबूलाल मरांडी

Next Article

Exit mobile version