कांग्रेस सनातन विरोधी और भ्रष्टाचार की जननी, छत्तीसगढ़ में बोले बाबूलाल मरांडी
छत्तीसगढ़ के सिहुवा विधानसभा क्षेत्र में झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जनसभा की. इस दौरान बाबूलाल ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी, पोषक और संरक्षक है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के सिहुवा विधानसभा क्षेत्र में नगरी और घुड़ावाल की जनसभा को संबोधित किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी, पोषक और संरक्षक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार तुष्टीकरण में डूबती जा रही है. कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी कभी भी भारत माता की जय नहीं बोल सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण में सनातन के विरोध पर उतर चुकी है. ये राम के अस्तित्व को नकारने वाले लोग हैं. जनता इनके चरित्र को समझ चुकी है. कहा कि भाजपा सरकार विकास को समर्पित है. जब-जब प्रदेश में भाजपा की सरकार रही विकास योजनाएं तेजी से धरातल पर उतरी हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गांव गरीब, किसान, दलित पिछड़ा महिला सभी के विकास के लिए समर्पित है. गरीबों और किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चल रही. महिला सशक्तीकरण की दिशा में मोदी सरकार ने कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की मजबूत सरकार बनायें.
ईडी के अभियुक्त जेल से चला रहे सरकार : बाबूलाल
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट कर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन चेतिये, संभलिये. आपने राज्य को गुंडे, मवालियों, चोर-लुटेरों, दलाल-बिचौलियों के हवाले कर दिया है. इडी के अभियुक्त जेल से न सिर्फ सरकार चला रहे, बल्कि इडी अफसरों को फंसाने, मरवाने के लिए महिलाओं से लेकर नक्सलियों तक को प्रभाव में लेने का प्रयास कर साजिश रच रहे हैं. देर-सबेर आपको इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. इससे पहले की जांच की आंच आपको भी गिरफ्त में ले ले, प्रेम प्रकाश जैसे बदमाशों को राज्य के किसी सुदूर कोने वाले जेल में ट्रांसफर करवायें. वरना आगे जो होनी संभावित है, वो इतिहास बनेगा.
भाजपा को लोकतंत्र की हत्या करती देख रही जनता : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा ने यह मान लिया है कि वे छत्तीसगढ़ चुनाव हार रहे हैं. भाजपा नेताओं की हताशा और उनके बयान इसकी गवाही देते हैं. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को लोकतंत्र की हत्या करती देख रही है. इडी के जरिए भाजपा गैर भाजपा शासित राज्यों को परेशान कर रही है. बिना साक्ष्य के काम कर रही इडी किसी की नजर से छिपी नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल प्रेस कांफ्रेस कर कांग्रेस पर आरोप लगाने वाली पार्टी बन कर रह गयी है. भाजपा को छत्तीसगढ़ में बुरी तरह चुनाव हारने का डर सता रहा है. इसी वजह से भाजपा नेता छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ झारखंड आकर प्रेस कांफ्रेंस कर सत्य से परे बिना सबूत के इल्जाम लगा रहे हैं.