Ranchi : कांग्रेस निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी, चुनाव कमेटी का होगा गठन

Ranchi :कांग्रेस निकाय चुनाव में जुट गयी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:07 PM
an image

रांची. कांग्रेस निकाय चुनाव में जुट गयी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में बैठक की. बैठक में निकाय चुनाव को लेकर कार्ययोजना बनायी गयी. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में चुनाव संचालन के लिए प्रदेश स्तर पर 11 सदस्यीय, नगर निगम क्षेत्र में नौ सदस्यीय, नगर परिषद क्षेत्र के लिए पांच सदस्यीय और नगर पंचायत के लिए पांच सदस्यीय चुनाव समिति बनाने का निर्णय लिया गया.

प्रत्याशी चयन के लिए करेगी रायशुमारी

चुनाव समिति कार्य क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशी चयन को लेकर बूथ, वार्ड और पंचायत कमेटी से रायशुमारी करेगी. इसके साथ ही वहां के स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का काम करेंगे. पार्टी अध्यक्ष श्री कमलेश ने कहा कि नगर निकाय चुनाव राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए सार्थक होता है. जहां गांव की सरकार, गांवों में विकासोन्मुख होकर काम करती है. उन्होंने कहा कि गांव की सरकार में कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांत पर चलने वाले समर्थक की जीत सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version