Ranchi News: घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे कांग्रेस-जेएमएम : शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री ने पाकुड़ में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में रोड-शो किया और लिट्टीपाड़ा में जनसभा को किया संबोधित.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 12:49 AM

रांची/देवघर. केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आदिवासी समाज के हितों की रक्षा करने की बात करने वाली कांग्रेस-झामुमो की सरकार दरअसल घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. झारखंड के खुफिया विभाग की चिट्ठी कह रही है कि, बांग्लादेशी घुसपैठिए लगातार आ रहे हैं, उन्हें मदरसों में पनाह दी जा रही है. इसके बाद उनके नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाये जा रहे हैं. उनके आधार कार्ड और राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं. क्योंकि जेएमएम और कांग्रेस इन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानती हैं. श्री चौहान शुक्रवार को देवघर में पत्रकारों से कहा कि विदेशी घुसपैठिए यहां आदिवासियों की जमीन लूट रहे हैं, बहू, बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ कर रहे हैं और आदिवासी समाज का ताना-बाना बिगाड़ रहे हैं. रूबीका पहाड़िया और अंकिता सिंह जैसी हमारी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं, उनके नाम पर जमीने खरीद रहे हैं और पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं. इतना ही नहीं बेटियों की निर्मम हत्या भी कर रहे हैं. ये लव जिहाद नहीं है तो क्या है..? शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड की माटी, बेटी और रोटी को बचाना भाजपा का संकल्प है, इसलिए झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जायेगा और कानून बनाकर आदिवासियों की जमीनें वापस लौटायी जायेगी. इधर पाकुड़ विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम के समर्थन में रोड-शो किया और लिट्टीपाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, झारखंड की ये पवित्र धरती, भगवान बिरसा मुंडा, बाबा तिलका मांझी, वीर तेलंगा खड़िया, वीर बुधु भगत की धरती है. आदिवासी भाई-बहनों के जल, जमीन और जंगल पर अवैध घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं. बेटी और बहनों की अस्मिता के साथ खेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि, ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, इस चुनाव में केवल सत्ता पाने के लिए नहीं हो रहा है बल्कि इस चुनाव में झारखंड की माटी, बेटी और रोटी दांव पर लगी हुई है और झारखंड में माटी, बेटी, रोटी केवल भारतीय जनता पार्टी ही सुरक्षित करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version