कांग्रेस नेता बंधु तिर्की बोले-ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की हालत खस्ती, बिजली बिल की मोटी रकम से लोग परेशान

बंधु तिर्की ने कहा कि गांवों में शाम 5-6 बजे से लेकर रात्रि लगभग 11 बजे तक बिजली पूरी तहर गायब रहती है. इसके कारण ग्रामीणों का दैनिक कामकाज काफी प्रभावित होता है और ग्रामीणों को न केवल घर या व्यापार के सामान्य कामकाज करने में दिक्कत आती है, बल्कि पढ़ाई भी प्रभावित होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 5:58 PM

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की हालत खस्ती है. रांची के चान्हो प्रखंड की विभिन्न पंचायतों एवं गांवों में कई उपभोक्ताओं को कनेक्शन लगने के साल-दो साल बाद बिजली बिल भेजा जा रहा है और जब ग्रामीण बिजली बिल की मोटी रकम का भुगतान नहीं करते तो उन्हें कनेक्शन काटने और मुकदमा करने की धमकी दी जाती है. वैसे उपभोक्ता भी बड़ी संख्या में हैं जो 10-20 साल पहले ही दिवंगत हो चुके हैं, पर उनके नाम पर बिल भेजा जा रहा है. उन घरों में रहनेवाले लोगों एवं किरायेदारों को भुगतान न करने पर मुकदमा करने की चेतावनी दी जा रही है.

बिजली समस्या से लोग परेशान

बंधु तिर्की ने कहा कि गांवों में शाम 5-6 बजे से लेकर रात्रि लगभग 11 बजे तक बिजली पूरी तहर गायब रहती है. इसके कारण ग्रामीणों का दैनिक कामकाज काफी प्रभावित होता है और ग्रामीणों को न केवल घर या व्यापार के सामान्य कामकाज करने में दिक्कत आती है, बल्कि पढ़ाई भी प्रभावित होती है. श्री तिर्की ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर बड़ी संख्या में खराब पड़े हैं और वहां के उपभोक्ताओं की संख्या एवं जरूरत के अनुरूप ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं होना भी इसका प्रमुख कारण है. ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर ग्रामीणों को राहत दी जा सकती है.

Also Read: Republic Day 2023: सीएम हेमंत सोरेन ने उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता सेनानियों की आश्रितों को किया सम्मानित

साइबर ठगी के शिकार हो रहे उपभोक्ता

श्री तिर्की ने कहा कि अभी चान्हो में लोहरदगा ग्रीड से बिजली आपूर्ति की जा रही है, जबकि वहां के उपभोक्ताओं को यदि रांची ग्रिड से जोड़ दिया जाये तो चान्हो के बिजली उपभोक्ताओं की बहुत सारी शिकायतें वैसे ही समाप्त हो जायेंगी. उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए भी विशेष रूप से जो ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं, वह भी अपने उद्देश्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा वैसे घरों की संख्या भी हजारों में है जहां बिजली मीटर तो लगा दिये गये हैं लेकिन आपूर्ति शुरू नहीं हुई, फिर भी उन्हें बिजली का बिल भेजा जा रहा है और बिल भुगतान न करने पर मुकदमा की धमकी और चेतावनी दी जा रही है. श्री तिर्की ने कहा कि बिजली विभाग की इस लापरवाही और कर्तव्यहीनता के कारण ग्रामीणों को साइबर ठग अपने चुंगल में फंसा रहे हैं और उनसे राशि की अवैध वसूली कर रहे हैं.

Also Read: Jharkhand Village Story: एक ऐसा गांव, जहां नहीं रहता कोई आदमी, मौत के डर से 199 एकड़ में एक झोपड़ी तक नहीं

मृतकों को भी भेजा जा रहा बिल

पूर्व मंत्री ने कहा कि चान्हो में वैसे उपभोक्ता भी बड़ी संख्या में हैं जो 10-20 साल पहले ही दिवंगत हो चुके हैं, पर उनके नाम पर बिल भेजा जा रहा है और उन घरों में रहनेवाले लोगों एवं किरायेदारों को भुगतान न करने पर मुकदमा करने की चेतावनी दी जा रही है. श्री तिर्की ने कहा कि बिजली से जुड़ी समस्या बहुत ही गंभीर मामला है. उन्होंने राज्य सरकार एवं झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे इन सभी मामलों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करें, जिससे ग्रामीण राहत की सांस ले सकें.

Next Article

Exit mobile version