झारखंड : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राजेश ठाकुर-आलमगीर व सुबोध भी हुए शामिल
पार्टी अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि पहले दिन मणिपुर के थोबाल से अपनी यात्रा शुरू की है. प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि न्याय यात्रा को लेकर उत्साह चरम पर है. आम लोगों की भागीदारी बढ़ रही है.
रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को मणिपुर से शुरू हुई. इसमें प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय शामिल हुए. न्याय यात्रा में कांग्रेस के 150 से ज्यादा नेता श्री गांधी के साथ एक विशेष विमान से मणिुपर की राजधानी इंफाल पहुंचे थे. इस यात्रा के पहले दिन पार्टी ने देश के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दल के नेता को विशेष तौर पर बुलाया था. पार्टी नेताओं ने बताया कि श्री गांधी न्याय यात्रा के क्रम में 3-4 फरवरी को झारखंड प्रवेश कर सकते हैं. वह झारखंड में 804 किमी की यात्रा करेंगे. वह 13 जिलों में न्याय यात्रा करेंगे.
तीन-चार फरवरी को झारखंड आ सकते हैं राहुल गांधी
पार्टी अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि पहले दिन मणिपुर के थोबाल से अपनी यात्रा शुरू की है. प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि न्याय यात्रा को लेकर उत्साह चरम पर है. आम लोगों की भागीदारी बढ़ रही है. जनसभा में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया है कि केंद्र सरकार की नीतियों से मणिपुर के लोग नाराज है. उन्होंने कहा कि झारखंड में राहुल गांधी की न्याय ऐतिहासिक होगी. यात्रा को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. पूरी यात्रा में पार्टी के आला नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. वह आठ दिनों तक झारखंड में प्रवास करेंगे.
Also Read: झारखंड में आठ दिन प्रवास करेंगे राहुल गांधी : कांग्रेस